उत्तराखण्डराज्यहरियाणा

उत्तरांचल युवा जन संगठन के द्वारा समस्या से समाधान की ओर पर एक आयोजन “समर्पण योग साधना”

आज की इन विपरीत परिस्थितियों में खुद को स्वस्थ व खुश रखने के लिए योग ही एक मात्र उपाय है

फरीदाबाद। उत्तरांचल युवा जन संगठन सेहतपुर फरीदाबाद समय समय पर उत्तराखंड समाज के लोगों के लि स्वास्थ्य शिविर ,सास्कृतिक आयोजन, कैरियर संबंधित शिविर ,व इस कोरोना काल मे जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री मास्क, सैनिटाइजर भी वितरित किये।संगठन समाज हित में अनेकों कार्य करता रहता है। आज की भागदौड़ की जिंदगी बेतरतीव जीवन शैली उस पर भय का माहौल जिससे लोगों की जिंदगी तनाव में व्यतीत हो रही है ,और वे न केवल शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे है अपितु अनेकों लाइलाज बिमारियों के भी शिकार हो रहे है,ऐसे में मनुष्य असमंजस की स्थिति में है।कि क्या करें क्या न करें। आज की इन विपरीत परिस्थितियों में खुद को स्वस्थ व खुश रखने के लिए योग ही एक मात्र उपाय है जिसे आप अपने नित्य जीवन में अपनाकर खुद को चुस्त दुरस्त व तनावमुक्त रख सकते हो।

अब सवाल यह उठता है कि अपनी समस्या का समाधान हम कहाँ और कैसे ढूंढे ?
तो आपको बता दें कि लगभग 30 देशों में लोगों को लाभांवित कर चुके और भारत के कई चेन्नलों पर लगभग 250 एपिसोड के द्वारा आरा संस को नई पहचान दिलाने वाले एवं अनेक राष्ट्रिय, अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से विभूषित विश्वविख्यात आभामंडल विशेषज्ञ आध्यात्मिक पथ प्रदर्शक डॉक्टर जीवन आनंद जो कि समर्पण योग साधना समस्याएं अनेक समाधान एक द्वारा आपकी दिव्य शक्ति को जागकर अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं करना सीखें।

उत्तरांचल युवा जन संगठन सेहतपुर के विशेष आग्रह पर डॉक्टर जीवन आनंद (Motivational Mentor, Autism Healing Expert ) आज दून भारती पब्लिक स्कूल दुर्गा एन्क्लेव सेहतपुर फरीदाबाद अपने अनुभव बाँटे उत्तरांचल युवा जन संगठन के अध्यक्ष जगत रावत ने डॉ जीवन आनंद का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मनीष डंगवाल का धन्यवाद किया, साथ ही साथ उन सभी कर्मठ समाजसेवी सामाजिक कार्यकर्ता का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कार्य में अपना बढ़-चढ़कर सहयोग किया श्री राकेश घिल्डियाल,श्री भुवन भाकुनी, श्रीमती भारती भाकुनी, श्री एम एस अस्वाल, डॉ वेद प्रकाश ध्यानी, श्री मातवर सिंह रावत, श्री हर्षपाल सिंह नेगी, श्री स्वयंबर दज जखमोला श्री मनीराम पाथरी, श्री महेंद्र सिंह रावत, श्री राजेंद्र रावत , व समस्त कार्यकारिणी का और उत्तरांचल युवा जन संगठन के प्रेस सचिव रमेश चंद ने बताया कि इस आयोजन में कई लोग उपस्थित रहे, उन्होंने डॉ जीवन आनंद जी के अनुभव का ज्ञान प्राप्त किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *