दिल्लीफिल्म समीक्षाराष्ट्रीय

16 जनवरी से दिल्ली–एनसीआर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी उत्तराखंड की धार्मिक फ़ीचर फ़िल्म ‘माँ सुरकण्डा’

Amar sandesh नई दिल्ली।उत्तराखंड की पावन लोकआस्था, धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत को बड़े पर्दे पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करती उत्तराखंडी फीचर फ़िल्म ‘माँ सुरकण्डा’ आगामी 16 जनवरी 2026 से दिल्ली एवं एनसीआर के समीपवर्ती सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। P R Films Production के बैनर तले निर्मित यह फ़िल्म उत्तराखंडी सिनेमा को एक नई पहचान और ऊँचाई देने का सार्थक प्रयास मानी जा रही है।

यह फ़िल्म देवी माँ सुरकण्डा की धार्मिक महिमा, उत्तराखंड की लोकपरंपराओं, सांस्कृतिक मूल्यों और जनआस्था को प्रभावशाली ढंग से दर्शाती है। ‘माँ सुरकण्डा’ केवल एक मनोरंजनात्मक फ़िल्म नहीं, बल्कि श्रद्धा, विश्वास और संस्कारों से जुड़ी एक आध्यात्मिक यात्रा है, जो दर्शकों को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करती है। फ़िल्म के माध्यम से दर्शकों को धार्मिक चेतना, लोकसंस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों का जीवंत अनुभव प्राप्त होगा।

फ़िल्म का निर्माण प्रेम सिंह एवं राजेन्द्र प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया है, जबकि निर्देशन की कमान अशोक चौहान ने संभाली है। सहनिर्देशक के रूप में शांतनु चौहान, मुख्य सहनिर्देशक मनोज चौहान, क्रिएटिव डायरेक्टर अरविंद नेगी, नृत्य निर्देशन अरविंद नेगी एवं सोहन चौहान, लाइन प्रोड्यूसर संजय चमोली, डीओपी राजेन्द्र सिंह, कैमरामैन नागेन्द्र प्रसाद, लेखक एवं गीतकार पदम् गुसाँईं हैं। फ़िल्म का संगीत संजय कुमोला, विनोद चौहान एवं सुमित गुसाँईं ने दिया है, जिसे स्वर नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाँन, ओम बधानी, पदम् गुसाँईं, विरेन्द्र राजपूत, रवि गुसाँईं, पूनम सती, अंजलि खरे, रेणु बाला एवं पूनम सकलानी ने प्रदान किए हैं। एडिटिंग रोमियो राइडर राहुल, बीजीएम रणसिंहा सीरीज़, प्रोडक्शन हेड संदीप असवाल, फ़ोटोग्राफी सोनू वर्मा, मेकअप विकेश बाबू टीम, पोस्टर डिज़ाइन आशु राणा तथा कॉस्ट्यूम अक्की रावत एवं निखिल द्वारा किया गया है।

फ़िल्म में सुशीला रावत, राजेश मालगुड़ी, राकेश गौड़, सावन गैरोला, दीक्षा बड़ोनी, साक्षी काला, डॉ. शशि भूषण नेगी, बबली अधिकारी, रिया शर्मा, मनोज चौहान, बिनिता रावत नेगी, पूनम सकलानी, आयुषी जुयाल, संजय चौहान, जगमोहन रावत, पूनम सती, पूनम रावत, तनिरिका काला, आनंद सिलसवाल, आनंद राणा, राज कापसूड़ी, अंकुश राजपूत, शिवानी राणा, बबली ममगाईं, उदय ममगाई ‘राठी’, गणेश पांडे एवं संदीप असवाल ने अपने सशक्त अभिनय से किरदारों को जीवंत किया है, वहीं सबके चहेते दादू आशु भाई फ़िल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आएंगे।

निर्माताओं ने सभी दर्शकों, श्रद्धालुओं और उत्तराखंडी संस्कृति से प्रेम करने वाले लोगों से अपील की है कि वे परिवार सहित सिनेमाघरों में पहुँचकर इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक फ़िल्म को देखें और माँ सुरकण्डा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *