एकता महासंघ द्वारा दक्षिणी दिल्ली में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस
दीप सिलोड़ी।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर दक्षिणी दिल्ली में उत्तराखण्ड समाज एकता महासंघ दिल्ली प्रदेश द्वारा उनकी सभी शाखाओ के साथ संगमविहार विधानसभा के अंतर्गत तुगलकाबाद एक्सटेन्शन में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम के साथ मनाया ओर साथ ही राज्य आंदोलन में शहीद हुए आन्दोलनकारियो को नमन के साथ याद किया गया। कार्यक्रम में महासंघ के दिल्ली प्रदेश कार्यकरणी के सभी सदशयो की मौजूदगी के साथ सभी विधानसभाओ, वार्डो की शाखाओ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे जिन सब के कारण कार्यक्रम सफ़लपूर्वक सम्पन हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखण्डी पारम्परिक लोकगीतों,वधयन्त्रो,निरतयो द्वारा कलाकारों ने समा बाँधा ओर लोगो ने परिवार के साथ आनंद उठाया दीप पर्वजलित के साथ ही सुरुवात हुए ।कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद पूनम भाटी,पार्षद माया बिष्ट,पार्षद सुरेश चौधरी सहित समाज से जुड़े गणमान्य लोग भी शामिल हुए और महासंघ ने सभी का फूलमालाओं से स्वागत किया।हीरासिंह राणा के गीत म्हरो पहाड़ तुरु पहाड़ को लोगो ने पसन्द किया और साथ ही भव्य मा नन्दा की डोली के बीच स्थानीय महिलाओ ,बच्चीयों ने भी सुंदर सुंदर प्रस्तुस्तिया प्रस्तुत की ओर सब का मन मोह लिया। हजारो की संख्या में प्रवासी समाज एकजुट हुआ और इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी एकता को भी दर्शाया।आपको बता दे कि उत्तराखण्ड समाज एकता महासंघ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सीआर शर्मा व उनकी टीम की अगवाई में यह महासंघ पिछले कई वर्षी से दिल्ली में सक्रिय उत्तराखण्ड समाज के बीच अपनी भागेदारी को निभाते आरहे है उत्तराखण्ड समाज एकता महासंघ के लोग जिसकारण यह संगठन समाज को एकसूत्र में बांधने में सफल होते हुए भी नज़र दिल्ली में आ रहा है और लगातार साउथ दिल्ली की ज्यादातर विधानसभाओ में इस महासंघ ने उत्तराखण्ड समाज को जोड़ कर एक मजबूत संगठन तैयार कर लिया है और ज्यादातर छेत्रो में वार्ड सहित विधानसभाओ में पहाड़ के लोगो को एक मंच पर लाकर एकजुट कर रहे है। महासंघ का प्रयास सभी एक संगठन के छत्रछाया में आकर अपने समाज को मजबूती के साथ प्रस्तुत करे ओर फिर दिल्ली में अपनी आवाज़ को बुलंद भी करे जिससे समाज की एकता सब पर भारी पड़ती दिखे।बिखराव के कारण कहि ना कहि हमारा समाज मे उथल पुथल दिखाई देती है जिसका फायदा कोई और लेकर चला जाता है। उत्तराखण्ड समाज एकता महासंघ धीरे धीरे दक्षिणी दिल्ली के बाद सभी लोकसभाओं में अपनी जड़ें मजबूत करती दिख रही है और संगठन का विस्तार भी बढ़ता जारहा है जिसमे समाज के लोग जुड़ रहे है । सभी का एक ही नारा एकजुट होकर एक मंच के तले समाज को करे इक्कठा। समय समय पर कार्यक्रमो,गोष्टी के माध्यम से लोगो के बीच जाकर संगठन के विचार रखे जाते है और आज सगठन के साथ दिल्ली में रह रहे प्रवासी लोग जुड़ते जारहे हैं जो दर्शाता है कि संगठन के लोगो की कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ सेवाभाव में जुटे हुए है और जमीनी कार्य कर के सीधा संपर्क भी समाज से जोड़ रहे है। कहि ना कहि जो समाज मे बिखराव है अब धीरे धीरे एकत्रित होता नजर आ रहा है लेकिन यह तो वक्त बताएगा लेकिन समाज मे अछि पहल की गई है उत्तराखण्ड समाज एकता महासंघ द्वारा जिससे प्रवासी समाज जुड़ता दिखाई देरहा है।