उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

कोविड काल में उत्तराखंड के कोरोना योद्धाओं के लिए उत्तराखंड मानव सेवा समिति का 25,000 N95 मास्क वितरित करने का लक्ष्य है

दिल्ली।दिनांक 9 नवंबर, 2020 को उत्तराखंड मानव सेवा समिति, दिल्ली, यूनाइटेड वे ऑफ बंगलुरू और जीवन बीमा निगम के संयुक्त तत्वावधान में अरविंद मिल्स द्वारा निर्मित वाल्व रहित और पर्यावरण मित्र 1000 N95 मास्क सुशीला तिवारी शासकीय चिकित्सा कॉलेज, हल्द्वानी (नैनीताल) उत्तराखंड के सर्वोच्च एवं मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को सौंपे।

ये N95 मास्क डॉक्टर, नर्स, अग्रिम मोर्चे पर कोविड से लड़ रहे अन्य अस्पताल कर्मियों के अतिरिक्त लक्षण रहित कोविड संक्रमित तथा गरीब जरूरतमंद संक्रमितों को दिए जाएंगे।

अध्यक्ष, उत्तराखंड मानव सेवा समिति तथा पूर्व अतिरिक्त भविष्यनिधि आयुक्त (हेड क्वार्टर) श्री वीएन शर्मा ने सुशीला तिवारी शासकीय चिकित्सालय के सर्वश्री प्रोफेसर (डॉ.) चंद्र प्रकाश भैंसोड़ा, सर्वोच्च एवं मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को 1000 N95 मास्क सौंपें। इसके अतिरिक्त सर्वश्री एमसी पांडे, पूर्व क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त, समाजसेवी नारायण सिंह गुसाईं भी इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री भैंसोड़ा की कॉलेज प्रशासनिक टीम के सर्वश्री महेश चंद आर्य, हरिमोहन उपाध्याय, मोहन सिंह देउपा, मनोज चंद्र जोशी, ललित चंद्र जोशी तथा बलवंत सिंह इत्यादि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस कोविड काल में उत्तराखंड के कोरोना योद्धाओं के लिए उत्तराखंड मानव सेवा समिति का 25,000 N95 मास्क वितरित करने का लक्ष्य है। जिसकी विधिवत शुरुआत सुशीला तिवारी शासकीय चिकित्सा कॉलेज से की गई है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *