हर क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला साबित होगा केंद्रीय बजट- मुकेश कोली
दिल्ली। पौड़ी विधानसभा क्षेत्र से युवा और जुझारू विधायक मुकेश कोली ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे और राजमार्गों के विकास एवं विस्तार के लिए जो प्रावधान किए गए हैं, उससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।श्री कोली ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश पर पड़े बुरे प्रभाव को दूर कर आत्मनिर्भर बनाने वाले इस बजट में आम आदमी की सेहत का विशेष ध्यान रखा गया है।
विधायक मुकेश कोली ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो बजट पेश किया है, वह आम आम आदमी को रोजगार उपलब्ध कराने में भी अहम भूमिका निभाएगा। श्री कोली ने बजट में 75 साल से ऊपर वाले पेंशनधारियों को कर मे छूट देने की सराहना की। उन्होंने कहा कि 100 शहरों में सीएनजी और रसोई गैस पाइपलाइन उपलब्ध कराने से लाखों परिवारों को इसका लाभ मिला है। किसानों की आय दोगुनी करने, नए सैनिक स्कूल खोलने, राजमार्ग के विस्तार, ग़रीबों के लिए मुफ्त गैस योजना के विस्तार और मेट्रो शहरों में सिटी बस सेवा जैसे प्रस्ताव वास्तव में स्वागत योग्य है।