उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

शहीद मनीष पटवाल को सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी

जगमोहन डांगी, पौडी।शहीदों की चिंताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा। 26 -06 2012 को मनीष पटवाल बीआरओ में कनिष्ठ अभियंता पद कार्यरत थे एक मिशन के दौरान अपने दो साथियों को जान बचाते हुए मनीष पटवाल वीरगति को प्राप्त हो गए उन्हें मरणोपरांत 2013 भारत सरकार द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया हर वर्ष उनकी स्मृति में उनके पैतृक गांव सुरालगांव में शहीदी दिवस के रूप में भब्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

इस बार कोरोना सक्रमण के चलते शहीद मनीष पटवाल को सूक्ष्म कार्याक्रम आयेजित कर श्रद्धाजलि दी गयी कार्यक्रम में मुख्यथिति तहसीलदार पौडी हरिमोहन खण्डूरी ने कहां उत्तराखण्ड सैनिक भूमि है। और देश के लिए 24 वर्ष की अवस्था मे सर्बोच बलिदान देने वाले 24 वर्ष की मनीष पटवाल को शहीदी दिवस पर श्रद्धाजलि देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, विशिष्ट अतिथि कर्नल आनंद मोहन थपलियाल भावुक होकर शहीद मनीष पटवाल उस परिवार से जो हमारे परिवारिक एवं समाजिक सम्बन्धितों से थे मेरा पड़ोसी गांव के का बालक देश के लिए सर्बोच बलिदान दिया मैं हमेशा उनके शहीदी दिवस पर उन्हें पुष्प अर्पित करता हूँ। उन्होंने कहा की मनीष का अपनी मां गर्व में पुनर्जन्म हुआ देश सेवा के लिए जो अधूरे कार्य रहे गए थे ताकि उन्हें पूर्ण कर सके शहीद की श्रद्धाजलि सभा में मुख्यथिति द्वारा शहीद की दादी श्रीमती गीता देवी को शॉल उड़कर सम्मानित किया गया ज्ञात हो की शहीद की दादी गांव में अकेली रहती है। आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी अतिथियों एवं गांववासियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजलि दी इस अवसर पर ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी ग्राम प्रधान डांगी भगवान सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत,पूर्व सैनिक शिशुपाल सिंह चौहान,ग्राम प्रधान गढकोट प्रिया रावत,उपप्रधान सजंय रावत,राजस्व उपनिरिक्षक अरविंद पटवाल,आयोजक युवा संगठन समिति घण्डियाल अध्यक्ष अजय मोहन नेगी कार्याक्रम का संचालन जगमोहन डांगी ने किया

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *