उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

तपोवन रेणी गॉंव में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के सम्बंध में घटना स्थल की वस्तुस्थिति से सदन को अवगत कराया तीरथ सिह रावत ने

देवभूमि उत्तराखंड के चमोली के तपोवन क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से जो जान माल का नुकसान क्षेत्र के लोगों एवं भारत सरकार के उपक्रम को हुआ, उसको आज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा मे संसद के शुन्य काल में अपने संसदीय क्षेत्र गढ़वाल के चमोली जिले के तपोवन रेणी गॉंव में ग्लेशियर टूटने से धौली एवं ऋषि गंगा में आई आपदा के सम्बंध में घटना स्थल की वस्तुस्थिति से सदन को अवगत कराया। सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री का आभार प्रकट करते कहा कि उन्होंने इस घटना का शीघ्र संज्ञान लेते हुए संबंधित एजेंसियों को निर्देश देकर घटनास्थल पर भेज कर वह आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों को तुरंत राहत और बचाव कार्य मुहैया कराया।

उन्होंने कहा ग्लेशियर के टूटने से जो क्षति चमोली जिले के धौलीगंगा में एनटीपीसी के प्रोजेक्ट को हुआ है उसमें काम करने वाले कर्मचारियों को जान माल का नुकसान हुआ है,श्री रावत ने कहा की क्षेत्र के 13 गांव इस आपदा से ग्रस्त हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार व भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को सराहना करते हुए ,कहा कि क्षेत्र के लोगों को भी तुरंत अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराकर उनके जीवन यापन को दुबारा से पटरी पर लाया जाने का प्रयास किया जाए।उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की कमी न हो।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *