दिल्लीराष्ट्रीय

तीन दशकों का प्रशासनिक अनुभव: प्रवीण वशिष्ठ को केंद्रीय सतर्कता आयोग में नई जिम्मेदारी

Amar sandesh नई दिल्ली।भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिनांक 12 दिसंबर, 2025 को जारी वारंट के माध्यम से तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 की धारा 4 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रवीण वशिष्ठ को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।

प्रवीण वशिष्ठ ने 16 जनवरी, 2026 को केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 की धारा 5 (3) के प्रावधानों के अनुरूप अधिकृत केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की तथा शपथ-पत्र पर हस्ताक्षर किए।

श्री प्रवीण वशिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1991 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं। उन्हें तीन दशकों से अधिक का विशिष्ट, बहुआयामी और प्रभावशाली प्रशासनिक अनुभव प्राप्त है। अपने दीर्घ सेवाकाल में उन्होंने कानून प्रवर्तन, आपराधिक जांच, आर्थिक अपराधों की निगरानी, आंतरिक सुरक्षा तथा संकटकालीन प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

बिहार राज्य में उन्होंने आर्थिक अपराध इकाई एवं आपराधिक जांच विभाग में महानिरीक्षक के रूप में कार्य किया। पुलिस अधीक्षक के रूप में रांची, दुमका और गढ़वा जैसे संवेदनशील जिलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के रूप में रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण एवं जटिल मामलों की जांच का सफल नेतृत्व किया।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान प्रवीण वशिष्ठ ने गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव, अपर सचिव, विशेष अधिकारी (ओएसडी) तथा विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) जैसे अहम पदों पर कार्य करते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 के तहत एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और दो सतर्कता आयुक्तों की नियुक्ति का प्रावधान है। सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल चार वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, निर्धारित किया गया है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *