यह बजट नए भारत की परिकल्पना को मजबूत करेगा: नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली, 01 फरवरी (वेबवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पेश होने के बाद कहा “मैं वित्त मंत्री और उनकी टीम को ऐसा बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई देता हूं जो ‘‘नए भारत’’ की परिकल्पना को मजबूत करने में मदद करेगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट ‘विकासोन्मुखी’ है और भारत की प्रगति को गति देगा। मोदी ने कहा कि इस बजट में कृषि से लेकर आधारभूत ढांचे तक सभी क्षेत्रों की ओर ध्यान दिया गया है।
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि बजट किसान हितैषी, आम नागरिक हितैषी है, कारोबारी माहौल के लिए अच्छा है और यह सामान्य जीवन को आसान तथा कारोबार करने को सुगम बनाने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान, दलित और जनजातीय समुदायों को बजट से लाभ पहुंचेगा, इससे ग्रामीण भारत के लिए नए अवसरों का सृजन होगा।