भारत–कतर निवेश साझेदारी को नया आयाम: दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने की
Amar sandesh नई दिल्ली।भारत और कतर के बीच द्विपक्षीय निवेश सहयोग को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय हितधारक बैठक आयोजित की गई। बैठक की सह-अध्यक्षता भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) की ओर से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और कतर के विदेश व्यापार मामलों के राज्य मंत्री डॉ. अहमद बिन मोहम्मद अल सईद ने की।
दो दिवसीय (27-28 अगस्त, 2025) भारत यात्रा पर आए कतरी प्रतिनिधिमंडल में कतर के वाणिज्य एवं उद्योग, परिवहन, संचार एवं आईटी और नगरपालिका मंत्रालयों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ-साथ कतर निवेश प्राधिकरण (QIA), कतर एयरवेज, क्यू-टर्मिनल्स, हसद फूड्स, कतर चैंबर ऑफ कॉमर्स और कतर बिजनेसमैन एसोसिएशन जैसी प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।
बैठक में निवेश सहयोग के अवसरों पर व्यापक चर्चा हुई, विशेषकर इंफ्रास्ट्रक्चर, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग, परिवहन, लॉजिस्टिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, सेमीकंडक्टर और वित्त जैसे क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर दोनों पक्षों ने फरवरी 2025 में कतर के अमीर की भारत यात्रा के दौरान घोषित $10 बिलियन निवेश और भारत में QIA का कार्यालय खोलने की कतरी प्रतिबद्धता को दोहराया। चर्चा में तय किया गया कि QIA और अन्य कतरी संस्थाएं भारत में प्रमुख क्षेत्रों और परियोजनाओं पर निवेश वार्ताओं को और गति देंगी।
कतर पक्ष ने भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि और तकनीकी विकास को निवेश का आधार बताते हुए भारत में अवसरों को अत्यधिक आकर्षक बताया। वर्तमान में QIA भारत में खुदरा, उपयोगिताओं, मीडिया, आवास, स्वास्थ्य सेवा और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में निवेश कर चुका है। साथ ही कतर में भारतीय समुदाय भी एसएमई सेक्टर सहित कई क्षेत्रों में सक्रिय निवेश कर रहा है।
कतर प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा भारत में उभरते अवसरों की गहरी समझ विकसित करने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच निवेश सहयोग और आर्थिक साझेदारी को और सशक्त बनाएगी।