बापरोल गांव में हुई मूल निवासियों की बैठक संपन्न
दिल्ली। बापरोला मूल निवासी पंचायत(36बिरादरी) की बैठक आज गांव के शिव मंदिर में हुई। बैठक में सभी जातियों के लगभग 180+ एक्टिव ग्राम निवासियों ने भाग लिया। बापरोला गांव केन्द्रित तथा दिल्ली के सभी मूल ग्रामीणों के मुद्दों पर चर्चा हुई। 70 वर्षों से लाल डोरे की फांसी झेल रहे सभी ने गांव के गरीब और वंचित समाज के परिवारों को राजीव रत्न योजना के फ्लेटों को अलॉट करने की मांग का समर्थन किया। गांव के बेरोजगार युवक युवतियों को प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक सिटी में कामधंधे की जगह प्रायरिटी पर आबंटित करने का सबने समर्थन किया। दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत के अध्यक्ष प्रोफेसर राजबीर सोलंकी, पूर्व वाइस चांसलर ने गांववासियों विशेष तौर पर युवाओं की तारीफ की कि हुक्के पर सभी जातियों के लोग इक्कठे बैठने लगे हैं। गांव वासियों ने यह भी कहा कि हमारे रोज़गार छिन जाने पर हमारे बच्चों को अपनी खेत की जमीन पर काम धंधे करने की रोक टोक नही होनी चाहिए। गांव के रास्ते सभी तरफ खुले रहें, गांव के बुजुर्गों के लिए मनोरंजन केंद्र, बच्चों के लिए सांस्कृतिक केंद्र, लाइब्रेरी, पार्क आदि की सुविधा के साथ ग्राम केन्द्रित विकास योजना बने और लागू की जाय। म्यूटेशन न होने और लैंड पूलिग किसान हितैषी बनाई जाने की मांग भी उठाई। महिलाओं, लड़कियों की खेल कूद की जगह सबसे पहले विकसित की जाएगी, ऐसा फैसला बापरोला मूल निवासियोँ ने लिया है। इसके लिए आज से ही जगह की सफाई आरंभ कर दी जायेगी।