पौड़ी के सुप्रसिद्ध मुंडेश्वर मेले में उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब
रिपोर्ट जगमोहन डांगी मुंडेश्वर मंदिर पौड़ी।विकासखंड कलजीखाल के अस्वालस्यु पट्टी स्थित मुंडेश्वर मंदिर में आयोजित खैरालिंग मेला में दूसरे दिन भी भारी संख्या में उमड़ा स्रधालुओ सैलाब कोविड के कारण गत 2 वर्षों से मेला आयोजन नही हुआ
इस वर्ष मंदिर समिति ने मेले को भव्य बनाने के लिए पहले से व्यापक तैयारी की थी मंदिर समिति ने आज दूसरे दिन स्थानीय महिला मंगल दलो की सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी रखी थी जिसमे पौड़ी,सतपुली,आस पास के गांवों सहित 10 मंगल दलों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
बिजेताओ महिलाओ को सामग्री वितरण की गई इस दो दिवसीय मेले में दूर दूर तक पहली बार 200 दुकानें सजी थी महिलाओं ने जमकर खरीदारी की ज्ञात हो की करोना जैसी वैश्विक बीमारी से चलते इस मेले में कल्जीखाल विकास खंड के विभिन्न पट्टियों के हजारों रैवासी एवं प्रवासी उत्साह के साथ मेले में भाग लेते है। लेकिन कोवीड के कारण दो साल मेला आयोजन नही हुआ जिस कारण इस साल मेले में भारी संख्या में प्रवासी दर्शन करने अपनी सुख समृद्धि की कमाना करने बाबा खैरालिंग। के दर्शन के लिए पऊंचे सुबह से मेले से 6 किलोमीटर कल्जीखाल बाजार से भारी जाम लगा रहा
मेले में यातायात एवं शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी जिल प्रशासन की ओर से तहसीलदार सुशीला कोठियाल अकेली मुस्तैद देखी गई हालांकि तहसीलदार मेले स्थल से पहले कल्जीखाल ब्लॉक मुख्यालय के पास ओवरलोडिंग वाहनों की चैंकिग में बस्त रही जिस कारण सांसद प्रतिनिधि एवं व्यापारी कल्जीखाल संजय पटवाल ने ए डी एम को तक फोन करना पढ़ा उन्होंने बताया की समस्त व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को जाम से निजात पाने के लिए पहले ही ज्ञापन दे दिया था।लेकिन प्रशासन उनकी मांग को गंभीरता से नही लिया जिस कारण आज कल्जीखाल से लेकर मुंडेश्वर मंदिर तक दिन भर जाम की स्थिति बनी रही और मेला जाने वाले श्रद्धालुओ को बहुत प्रेसानी का सामना करना पढ़ा यह तक की मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी सहित कई जनप्रतिनिधियों को घंटो जाम में फंसा रहना पढ़ा प्रशासन ने मेला। आयोजन को हल्के में ले लिए यह तक की विधायक राजकुमार पोरी प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राणा,प्रमुख कल्जीखाल प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल को वापसी में भेटी; बोंसल होकर जाना पढ़ा इसके अलावा मंदिर परिसर तक बनी सड़क की मिट्टी धूल ने जमकर श्रद्धालूओ स्वागत किया के मुख्यातिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व द्वारिखाल ब्लॉक के प्रमुख महेंद्र राणा कल्जीखल की प्रमुख बीना राणा जिला पंचायत सदस्य गडकोट संजय। मिंटू डबराल,जिला पंचायत सदस्य थैर गौरव, मयंक बिष्ट,प्रसिद्ध ढोलक वादक सुभाष पांडे,गड़वाली फिल्मों के सुपर निर्देशक गणेश वीरान,लोक गायक अनिल बिष्ट, संस्कृत कर्मी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन उनियाल, जेष्ठ प्रमुख अनिल नेगी मंदिर समिति के अध्यक्ष बलवंत नेगी ,उपाध्यक्ष दिनेश असवाल,जयेंद्र प्रसाद जय माता की सुदामा प्रसाद,मंच का संचालन मनीष खुगशाल स्वतंत्र ने किया ।