माता श्री राजेश्वरी देवी जी की पावन जयंती हंसलोक आश्रम में मातृशक्ति दिवस के रूप में मनाई जाएगी
प्रेस विज्ञप्ति
नई दिल्ली। परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी के सानिध्य में श्री हंसलोक जनकल्याण समिति द्वारा आध्यात्मिक विभूति माता श्री राजेश्वरी देवी की पावन जयंती 5 एवं 6 अप्रैल को श्री हंसलोक आश्रम में मातृशक्ति दिवस के रूप में मनाई जाएगी।
इस मौके पर जनकल्याण सत्संग समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से अनेक संत-महातमा एवं हजारों श्रद्धालु-भकत शामिल होंगे। कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 6 से 9 बजे तक चलेगा।
समिति के मीडिया प्रभारी बी.के. त्यागी ने बताया कि समारोह में परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी अध्यात्म ज्ञान के द्वारा लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने, समाज में शांति, एकता और सद्भाव का वातावरण बनाने हेतु सर्वधर्म ग्रंथों के आधार पर सत्संग-प्रवचन करेंगे। कार्यक्रम के वक्ताओं द्वारा माता श्री राजेश्वरी देवी के व्यक्तिव और कृतित्व पर भी प्रकाश डाला जायेगा।
समिति के प्रवक्ता ने बताया कि सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा नवरात्र से जुड़ी माता की भेंट एवं भक्ति भाव के भजन प्रस्तुत किए जायेगा।