दिल्लीराष्ट्रीय

1 से 30 नवंबर तक चलेगा चौथा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान

देशभर के 1600 जिलों और प्रमंडल मुख्यालयों में होगी पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए बड़ी पहल

Amar sandesh नई दिल्ली। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) पूरे देश में 1 से 30 नवंबर 2025 तक चौथा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान चलाएगा। इस दौरान 1600 जिलों और प्रमंडल मुख्यालयों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

इस अभियान को लेकर पेंशन सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में 9 सितंबर को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इसमें 19 पेंशन वितरण बैंकों और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

पिछले अभियान में 1.62 करोड़ डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा किए गए थे, जिनमें से 50 लाख से अधिक फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के जरिए बने। इसके तहत देशभर के 800 से ज्यादा जिलों और शहरों में 1,900 से अधिक शिविर आयोजित किए गए थे।

बैठक में तय किया गया कि इस बार अभियान का लक्ष्य 2 करोड़ डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार करना होगा। खासकर चेहरे की पहचान (फेस ऑथेंटिकेशन) तकनीक पर जोर दिया जाएगा, ताकि वरिष्ठ और दिव्यांग पेंशनरों को घर बैठे आसानी से सेवा मिल सके।

बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अक्टूबर से ही जागरूकता अभियान शुरू करेंगे। इसके तहत SMS, व्हाट्सएप, सोशल मीडिया, बैनर और स्थानीय मीडिया के जरिए पेंशनरों को जानकारी दी जाएगी।

यह चौथा DLC अभियान अब तक का सबसे बड़ा आउटरीच कार्यक्रम माना जा रहा है, जिससे देशभर के पेंशनभोगियों को सुविधा और सुरक्षा दोनों मिलेंगी।

Share This Post:-
👁️

Views: 18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *