रायपुर में बनेगा देश का एवीएशन हब
नई दिल्ली :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाक़ात कर रायपुर को श्एवीएशन हब श्बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि ए रायपुर भोगोलिक दृष्टि से देश के सभी दिशाओं से जुड़ा हुआ है।
वर्तमान में देश के 11 नगरों से रायपुर का सीधा संपर्क है। ओर प्रतिदिन 24 उड़ाने रायपुर एर्पॉर्ट से संचालित होती है।उन्होंने केंद्र से माँग की ए रायपुर को एविएशन हब घोषित कर ए इस हेतु केंद्र सरकार आवश्यक बजटीय प्रावधान भी किया जाय। श्री बघेल ने कहा कि रायपुर विमान स्थल देश में एक धूरी की तरह है।यह 6 पड़ोसी राज्यों से जुड़ा है। हाल ही में इसे आधुनिकतम किया गया हे। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की बात को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें एहर संभव मदद का आश्वासन दिया । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बिलासपुर ओर जगदलपुर से उड़ान सेवा प्रारंभ किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने बताया किए इस सम्बंध में कार्य प्रगति पर है। नवम्बर ओर दिसम्बर तक जगदलपुर से विमान सेवा प्रारंभ हो जाएगी।