देश को मिला नया उपराष्ट्रपति, सी.पी. राधाकृष्णन ने दर्ज की बड़ी जीत
विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, संसद भवन में हुई ऐतिहासिक वोटिंग
Amar chandनई दिल्ली। देश के नए उपराष्ट्रपति के तौर पर एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को हराकर यह जीत हासिल की।
उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 सांसदों को मतदान का अधिकार था, जिनमें से 781 ने हिस्सा लिया। मतदान का प्रतिशत 98 फीसदी दर्ज हुआ। इसमें से 767 वोट डाले गए, जिनमें 752 वैध और 15 अवैध निकले।
गिनती पूरी होने पर एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। इस तरह राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की।
वोटिंग प्रक्रिया बेहद खास रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपना वोट डाला। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी मतदान में हिस्सा लिया। यहां तक कि 92 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा भी व्हीलचेयर पर पहुंचकर वोट डालते दिखे।
मतदान में अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी वाद्रा, शरद पवार, असदुद्दीन ओवैसी और कई अन्य बड़े नेता भी शामिल रहे। जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद को भी मतदान का मौका दिया गया।
यह उपराष्ट्रपति चुनाव खास इसलिए भी रहा क्योंकि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से थे। राधाकृष्णन तमिलनाडु से आते हैं, जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं। विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने नतीजों के बाद राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वैचारिक लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
अब देश उम्मीद कर रहा है कि सी.पी. राधाकृष्णन का कार्यकाल देश की संवैधानिक गरिमा और लोकतंत्र को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।