मुजफ्फरनगर।शहर के पटेलनगर निवासी अनुकूल कुच्छल ने एक चौंकाने वाला मामला दर्ज करवाया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के व्यवहार और शादी से जुड़ी परिस्थितियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में शहर के एक व्यापारी नेता समेत कई लोगों को नामजद किया गया है।
अनुकूल कुच्छल के अनुसार, व्यापारी नेता संजय मित्तल ने धोखे और साजिश के तहत उसकी शादी अपने ड्राइवर की बेटी से कराई। अनुकूल का दावा है कि बिना दान-दहेज के विवाह का प्रस्ताव रखते हुए, जल्दबाजी में कोर्ट मैरिज कराई गई और बाद में सामाजिक रस्में पूरी करवाई गईं। शादी के कुछ ही समय बाद विवाद की शुरुआत हो गई।
शादी की रात से ही रिश्तों पर विराम
अनुकूल का कहना है कि विवाह के बाद उनकी पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से साफ इंकार कर दिया। जब उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले जाने की बात की गई तो वह बार-बार टालती रही। अंततः जब डॉक्टर के पास ले जाया गया, तब भी उसने मेडिकल जांच कराने से मना कर दिया और खुद को “अपूर्ण” बताया।
गहने लेकर चली गई, परिजनों से की गाली-गलौज
कुछ समय बाद विवाहिता अपनी छोटी बहन के साथ पति के घर आई और वहां रखे लाखों रुपये के जेवर लेकर चली गई। इस दौरान परिवार के सदस्यों से गाली-गलौज भी की गई। इसके बाद वह अपने मायके चली गई और ससुराल वालों के खिलाफ पारिवारिक न्यायालय में केस दायर कर दिया।
पति का सनसनीखेज दावा – पत्नी ‘मंगलामुखी’ है
वादी अनुकूल कुच्छल ने अपनी पत्नी को ‘मंगलामुखी’ (ट्रांसजेंडर) होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे इस सच्चाई से धोखे में रखा गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें जबरन धमकाया गया और कुछ लोगों ने उन्हें बंधक तक बना लिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने व्यापारी नेता संजय मित्तल, हरिशंकर शर्मा, गणेश, ओमकार कश्यप सहित कुल 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीओ मंडी, रूपाली रॉय ने बताया कि कोर्ट के निर्देशानुसार मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, व्यापारी नेता संजय मित्तल ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा, “यह झूठ का पुलिंदा है, मैं अदालत में पूरा पक्ष स्पष्ट करूंगा।”