उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड का वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न

सीए राजेश्वर पैन्यूली ने किया दीप प्रज्वलित, छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ

Amar sandesh दिल्ली/लंबगांव। केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड में शनिवार को आयोजित वार्षिक उत्सव छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि, भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट, आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक और चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए राजेश्वर पैन्यूली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया।

सीए राजेश्वर पैन्यूली ने विद्यालय की स्थापना से जुड़ी यादें साझा कीं और जमीन देने वाले दानदाताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कुड़ी के प्रधान सुरेश रावत और सौड़ के प्रधान नीलकंठ व्यास को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

छात्रों ने पेश की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया

वार्षिक उत्सव में छात्रों ने गढ़वाली, हिंदी और भोजपुरी गीतों के माध्यम से मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय हित में योगदान का भरोसा

कार्यक्रम में दिनेेश व्यास, राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पँवार, प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय हित में अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा जताया।

विद्यालय के प्राचार्य वेदप्रकाश शर्मा, संजय पंत और राघवेंद्र दीक्षित सहित सीनियर छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। समारोह में मनोज धूलिया, पूर्व प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, मतैत प्रसाद भट्ट, त्रिलोक रावत, गणेश प्रसाद रतूड़ी, महेश व्यास, उमाशंकर व्यास, गुलाब सिंह रावत, जगत प्रसाद व्यास, सुधीर व्यास, हुक्कम सिंह रावत, बिहारी लाल व्यास, अमित व्यास, महेश पैन्यूली, बलवीर सिंह, आनंद सिंह और दौलतराम शूरवीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *