दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी सबसे कम समय में सबसे ज्यादा जगहों पर जमानत जब्त कराने वाली पार्टी बन चुकी है—दुष्यंत गौतम

नई दिल्ली, 28 नवम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता और प्रदेश भाजपा निगम चुनाव समिति के संयोजक श्री आशीष सूद की उपस्थिति में आज समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती बिंदु श्रीराम जिन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट की खरीद फरोक्त धंधों का पर्दाफाश किया था, आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। श्री दुष्यंत गौतम ने उन्हें पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया। एक अन्य पत्रकार वार्ता में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं को भाजपा में सम्मलित किया। इन पत्रकार वार्ताओं में प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री यासिर जिलानी, श्री अजय सहरावत एवं प्रदेश भाजपा रिलेशन सह-प्रमुख श्री विक्रम मित्तल मौजूद रहे।

श्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के असली मुखोटे बाहर आ चुके हैं। आज केजरीवाल दूसरे राज्यों में जाकर कही पानी तो कही स्कूल की बात कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली वालों को एक काम तक नहीं गिनवा पा रहे हैं। दिल्लीवासी भी आज पूछ रहे हैं कि आखिर आम आदमी वाली यह पार्टी इतना भ्रष्टाचार कैसे हो गया और कैसे खास पार्टी बन गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भी उन्हें तभी तक सहन कर रही है जब तक वह सत्ता में है।

श्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि आज दिल्ली की जनता असहज़ महसूस कर रही है। दिल्ली की जनता पलायन को भी मजबूर हैं। जनता ही नहीं बल्कि गुजरात में तो केजरीवाल के उम्मीदवार ही पार्टी को छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे कम समय में सबसे ज्यादा जमानत जब्त कराने वाली पार्टी आम आदमी पार्टी बन चुकी है इसका कारण है कि उनका भ्रष्टाचार सहित कई तरह के चेहरों को जनता समझ चुकी है। आगामी चुनाव का भाजपा का जनाधार दिखाई देगा।

श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आपने अभी हाल ही में देखा कि कैसे किस्तों में टिकटों की एडवांस बुकिंग के लिए पैसों की डिमांड आम आदमी पार्टी के कुछ गुंडों द्वारा की जा रही थी। जब यह उजागर हुआ तो बौखलाई आम आदमी पार्टी अब अपने गुंडे भेज कर श्रीमती बिंदू श्रीराम को धमका रही है और जान से मारने की धमकी भी दिलवा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को भी इस बात का आभास हो चुका है कि वह कार्यकर्ता विहीन हो चुकी है और निगम चुनाव हारने वाली है।

श्री विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अंदर आज स्थिति यह है कि आप के नेता जो भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं, उन्हें अब धमकियां दी जा रही है। क्योंकि वे भाजपा के सपोर्ट में काम कर रहे हैं और केजरीवाल और उनकी पार्टी को लगातार इस बात का डर है कि अब उनका सफाया होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि आप के इन धमकियों से भाजपा कभी डरी नहीं है बल्कि उसे डटकर सामना किया है और आज भी वहीं करेंगे।

श्री बिन्दू शर्मा ने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा ही इकलौती पार्टी है जहां महिलाओं का सम्मान तो होता ही है, साथ में महिलाओं को बराबर का स्थान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब से मैंने स्टिंग का उजागर किया है, मुझ पर वार किया गया और मेरे घर को तोड़ने की कोशिश की गई। अपने गुंडों को भेजकर आप नेता मेरे घर पर भी हमला करवा रहे हैं जो इनकी मानसिकता ही गुंडे-बदमाशों वाली पार्टी बन चुके हैं।

श्री विजय गोयल द्वारा आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई गई उनमें प्रमुख थे श्री जगत भूषण सैनी एवं सीमापुरी से पूर्व विधायक एवं श्री राजकुमार आदि।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *