वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के दो अधिकारियों को सस्पेंड किया
सोशल मीडिया में रथुवाढाब रोड के डामरीकरण के घटिया निर्माण की वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित किया !
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दुगड्डा लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता और जेई को सस्पेंड कर दिया है मुख्यमंत्री के इस एक्शन से कई विभागों में हड़कंप मचा हुआहै और क्षेत्र के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है।
प्राप्त जारी करने के अनुसार विभाग में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
सीएम ने रथुवाढाब दुगड्डा मोटर मार्ग के घटिया डामरीकरण मामले को गंभीरता से लेते हुए एई अजीत सिंह और जेई अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया गया । ज्ञात हो पिछले दिनों क्षेत्र के जागरूक युवा देवेश आदमी द्वारा या वीडियो जारी किया गया था यह एक सामाजिक कार्यकर्ता है और समय-समय पर समाज के लिए जागरूकता के कार्य करते रहते है रिखणीखाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने उनके इस वायरल वीडियो पर जो एक्शन लिया है उसके क्षेत्र के लोग भी सराहना कर रहे हैं । देवेश नाम के युवक ने सड़क निर्माण में हो रहे घटिया डामरीकरण का एक वीडियो वायरल किया था । क्षेत्र के निवासी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री यदि इसी तरह कार्य करेंगे तो क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निवारण शीघ्र होगा और भ्रष्ट अधिकारियों पर भी लगाम लगेगी।