Tuesday, July 15, 2025
Latest:
दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

गांधी जयंती पर स्वच्छता की शपथ ली

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सरस्वती इंटर कालेज राम पार्क ने आज विद्यालय में एक सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाकर स्वच्छता की शपथ ली ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक  विजय पाल कौशिक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था। उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। विद्यालय के बच्चों ने  “मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा” शब्दों के साथ शपथ ली तथा सफाई अभियान में भाग लिया।  इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य राजीव गोयल, अन्य कालेज स्टाफ में नीरज त्यागी, अतर सिंह प्रेमी, रॉकी कौशिक, रोहित, कमलेश, अशोक शर्मा तथा अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे ।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *