कारोबारदिल्लीराष्ट्रीय

आत्मनिर्भर भारत के लिए ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करना जरूरी—हरदीप सिंह पुरी

गोवा में भारतीय तेल एवं गैस क्षेत्र की चुनौतियों पर 10वां ब्रेनस्टॉर्मिंग सत्र आयोजित

 

Amar sandesh दिल्ली/गोवा। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में भारतीय तेल एवं गैस क्षेत्र की चुनौतियों को लेकर 10वां ब्रेनस्टॉर्मिंग सत्र गोवा में आयोजित किया गया। सत्र में पेट्रोलियम मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा ऊर्जा क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख तेल एवं गैस कंपनियों के चेयरमैन, सीएमडी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने की। उन्होंने कहा कि तेल एवं गैस क्षेत्र देश की ऊर्जा जरूरतों के लिए महत्वपूर्ण है और आने वाले समय में घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

बैठक में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव डॉ. नीरज मित्तल भी उपस्थित रहे। इसके अलावा विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के प्रमुख अधिकारियों ने सत्र में भाग लिया। इनमें,श्री अरुण कुमार सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC),

श्री अरविंद सिंह साहनी, अध्यक्ष, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL),

सुश्री वर्तिका शुक्ला, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL),श्री संजय खन्ना, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL),श्री विकास कौशल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL),श्री संदीप कुमार गुप्ता, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, गेल (इंडिया) लिमिटेड,तथा ऑयल इंडिया लिमिटेड और ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

ब्रेनस्टॉर्मिंग सत्र में घरेलू तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने, ऊर्जा अवसंरचना को मजबूत करने, शिपिंग और शिपबिल्डिंग क्षमता, पीएसयू कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार और ऊर्जा संक्रमण से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक के अंत में यह कहा गया कि सत्र में मिले सुझावों से तेल एवं गैस क्षेत्र की कार्ययोजना तय करने में मदद मिलेगी और देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में सहयोग मिलेगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *