दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

EVANIH और MEPSC के बीच रणनीतिक साझेदारी – डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से युवा उद्यमिता को मिलेगा नया आयाम

Amar sandesh नई दिल्ली, 03 अप्रैल 2025 – भारत में कौशल विकास की दिशा में एक नई पहल करते हुए, EVANIH ने मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप प्रोफेशनल सेक्टर स्किल काउंसिल (MEPSC) के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के अधीन कार्यरत संस्थाओं द्वारा समर्थित है।

EVANIH की संस्थापक वनीश्री कौल के नेतृत्व में यह पहल डिजिटल युग के लिए तैयार युवा उद्यमियों को प्रशिक्षित करने पर केंद्रित है। इस सहयोग के अंतर्गत EVANIH एक डिजिटल मार्केटिंग प्रमाणपत्र कार्यक्रम संचालित करेगा, जिससे युवा व्यवसायियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने बिज़नेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

#EVANIHSkillUpBharat अभियान के अंतर्गत, EVANIH का लक्ष्य 2027-2028 तक 10,000 से अधिक शिक्षार्थियों को प्रशिक्षित करना है। यह पहल शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली सहित अन्य संस्थाओं के साथ भविष्य के सहयोग के रास्ते भी खोलेगी।

EVANIH टीम ने MEPSC को उनके सहयोग और महिला उद्यमिता के प्रति उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है। यह भागीदारी भारत में भविष्य-तैयार और डिजिटल रूप से सशक्त कार्यबल के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
Email is hospitality24@e-vanih.com & website is www.e-vanih.com

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *