Post Views: 0
अन्वेषण क्षेत्र में साझा प्रयासों से सुदृढ़ होगी भारत की ऊर्जा सुरक्षा*
Amar sandesh दिल्ली/गोवा।भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के अवसर पर, गोवा स्थित ओएनजीसी एटीआई परिसर में 27 जनवरी 2026 को सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी ऊर्जा कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) और भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड (बीपीआरएल) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। बीपीआरएल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
यह समझौता अन्वेषण (एक्सप्लोरेशन) क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। एमओयू के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा घोषित आगामी अन्वेषण बोली दौरों में तकनीकी सहयोग, साझेदारी के अवसरों का मूल्यांकन, जोखिम-साझेदारी, तथा अन्वेषण गतिविधियों के अनुकूलन के लिए एक संगठित ढांचा प्रदान किया गया है।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर ओएनजीसी के निदेशक (रणनीति एवं कॉर्पोरेट कार्य) अरुणांशु, ओएनजीसी के निदेशक (अन्वेषण) ओ. पी. सिन्हा, बीपीआरएल के प्रबंध निदेशक विकास, तथा बीपीआरएल के निदेशक (वित्त) कमल चोपड़ा की उपस्थिति में किए गए।
विकसित भारत 2047 के संकल्प में ओएनजीसी की अग्रणी भूमिका
वर्तमान में ओएनजीसी देश की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में शामिल है और देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में केंद्रीय भूमिका निभा रही है। ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कंपनी अन्वेषण, उत्पादन और रणनीतिक साझेदारियों के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र में निरंतर सशक्त प्रदर्शन कर रही है।
विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करने की दिशा में ओएनजीसी द्वारा किए जा रहे प्रयास और नेतृत्व, देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता, तकनीकी सशक्तिकरण और दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण आधार बन रहे हैं।
यह रणनीतिक सहयोग ओएनजीसी और बीपीआरएल की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य भारत के अपस्ट्रीम ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करना, दोनों संस्थानों की पूरक विशेषज्ञता का उपयोग करना तथा समन्वित और दक्ष अन्वेषण पहलों के माध्यम से राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा में दीर्घकालिक योगदान देना है।
भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के दूसरे दिन हुआ यह समझौता, देश को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सतत ऊर्जा भविष्य की ओर अग्रसर करने की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि माना जा रहा है।
Like this:
Like Loading...
Related