Amar sandesh दिल्ली।भाजपा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने हाल के दिनों में भालू और गुलदार के बढ़ते हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक (HOFF) से स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने वन एवं प्रशासनिक विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे परस्पर समन्वय बनाकर सभी आवश्यक सावधानियां सुनिश्चित करें तथा किसी भी हिंसक घटना या आशंका की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करें।
श्री भट्ट ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जन-जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, वन पंचायत सरपंचों और अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे लगातार ग्रामीणों के संपर्क में रहें और वन्यजीव संघर्ष को रोकने हेतु प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम चलाएं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने निर्देश दिया कि वन्यजीव संघर्ष में अपनी जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को अभिलंब आर्थिक सहायता एवं आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत मिल सके।
अंत में राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार वन्यजीव-मानव संघर्ष को कम करने हेतु प्रतिबद्ध है और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।