Post Views: 0
स्टार्टअप इंडिया के 10 वर्ष: युवा शक्ति, नवाचार और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प
अमर चंद्र
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर देशभर के स्टार्टअप जगत से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस विशेष महत्व रखता है, क्योंकि स्टार्टअप इंडिया पहल के शुभारंभ को दस वर्ष पूरे हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि यह दिन देश के लोगों, विशेषकर युवाओं के साहस, नए विचारों और उद्यमशीलता के उत्साह का उत्सव है। युवाओं की इसी ऊर्जा और नवाचार की बदौलत आज भारत वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक मजबूत पहचान बना चुका है।
श्री मोदी ने कहा कि स्टार्टअप केवल व्यवसाय नहीं हैं, बल्कि वे परिवर्तन के इंजन हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य को आकार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स न केवल नई चुनौतियों का समाधान खोज रहे हैं, बल्कि रोजगार और अवसर भी पैदा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उन सभी उद्यमियों की सराहना की जिन्होंने बड़े सपने देखने का साहस किया, जोखिम उठाए और पारंपरिक सोच को चुनौती देकर देश में सकारात्मक बदलाव लाया।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत सरकार स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर निरंतर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा किए गए सुधारों के कारण आज स्टार्टअप्स के लिए अंतरिक्ष, रक्षा और तकनीक जैसे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने का रास्ता खुला है, जो पहले असंभव माने जाते थे। उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि स्टार्टअप्स आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
श्री मोदी ने स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने में योगदान देने वाले मेंटर्स, इनक्यूबेटर्स, निवेशकों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सहयोगी संस्थाओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इनके मार्गदर्शन और सहयोग से ही युवा नवोन्मेषकों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और भारत की विकास यात्रा को नई गति मिलती है।
प्रधानमंत्री ने भारत के स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी मेहनत, संकल्प और उत्साह ही विकसित भारत के सपने को साकार करने की सबसे बड़ी ताकत है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी पोस्ट करते हुए सभी स्टार्टअप्स और उनसे जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दीं और स्टार्टअप इंडिया के 10 वर्षों की सफलता पर देशवासियों को बधाई दी।
Like this:
Like Loading...
Related