Post Views: 0
Amar sandesh दिल्ली।गढ़वाल लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मंसुख मांडविया से भेंट कर गढ़वाल क्षेत्र में खेलों के प्रोत्साहन, मजबूत खेल अवसंरचना और ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना पर सार्थक एवं विस्तृत चर्चा की।
सांसद श्री बलूनी ने पूर्व में भी गढ़वाल के हाई-एल्टीट्यूड क्षेत्रों में खेल उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के महत्व को रेखांकित किया था। आज पुनः उन्होंने इस महत्वपूर्ण परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि गढ़वाल का युवा अद्भुत प्रतिभा से भरा है; उसे सिर्फ विश्वस्तरीय सुविधाएँ और उन्नत प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है।”
इस संदर्भ में माननीय खेल मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि मंत्रालय जल्द ही विशेषज्ञों की एक टीम को पौड़ी और चमोली जिलों में स्थलीय निरीक्षण हेतु भेजेगा, जिसकी अनुशंसाओं के आधार पर सरकार त्वरित और सकारात्मक निर्णय लेगी।
सांसद अनिल बलूनी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल गढ़वाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नई पहचान दिलाएगी तथा गढ़वाल क्षेत्र को देश के प्रमुख खेल केंद्रों में स्थापित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगी।
Like this:
Like Loading...
Related