खेलों के आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ने के साथ स्वास्थ्य लाभ भी होता है—जसबीर राणा
कोटद्वार । बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार स्थित जिला क्रिकेट एसोसिएशन पौड़ी क्रिकेट लीग मैचोँ का शुभारम्भ किया गया ।
जिला क्रिकेट लीग मेच का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा पूर्व राज्य मंत्री जसबीर राणा को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मनित किया गया।
साथी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा खिलाडी टीम नेगी क्रिकेट अकेडमी एवम् एवीएन क्रिकेट के खिलाड़ियों का परिचय करवाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जसवीर राणा ने कहा कि जीवन में खेलों का बहुत बड़ा महत्व है स्वास्थ्य जीवन के साथ-साथ क्रिकेट हमारे पूरे शरीर का व्यायाम और आपसी भाईचारे को भी बढ़ाता है उन्होंने आयोजकों से आयोजन समय-समय पर करने का अनुरोध भी किया साथी खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया
इस मौके पर प्रथम जिला लीग मेच नेगी क्रिकेट एकेडमी द्वारा 37.4ओवर मे 257 रन बनाकर जीत हासिल की,अविनाश कुमार प्लयेर ऑफ़ द मेच रहे।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के वाह कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राकेश शर्मा, शुधान्शु नेगी,गजेंद्र नेगी,सूरज राणा,बॉबी बिष्ट सहित कई पदाधिकारि एवं खिलाडी शामिल थे ।