Tuesday, July 15, 2025
Latest:
उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी नियुक्त कि गयी श्रीमती दीपिका पांडे सिंह

दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने झारखंड की विधायक श्रीमती दीपिका पांडे सिंह को उत्तराखंड कांग्रेस की केंद्रीय सह प्रभारी नियुक्त किया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभावी हो गई है।
उल्लेखनीय है श्रीमती दीपिका पांडे सिंह इससे पहले अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की महासचिव रह चुकी हैं।
कांग्रेस के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत और कांग्रेस सोशल मीडिया प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा ने भी श्रीमती दीपिका पांडे सिंह को उत्तराखंड प्रभारी नियुक्त होने पर बधाई दी है और विश्वास व्यक्त किया है उनके सुयोग्य सहयोग से उत्तराखंड कांग्रेस राज्य में और शक्तिशाली पार्टी बन सकेगी।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि श्रीमती दीपिका पांडे सिंह के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने श्री इमरान मसूद को दिल्ली का सहप्रभारी , श्री बृजलाल खबरी को बिहार का और श्री संजय दत्त को हिमाचल प्रदेश और श्री सब गुरुकुल का एमपी को छत्तीसगढ़ का सह प्रभारी नियुक्त किया है ।यह नियुक्तियां भी तत्काल प्रभावी हो गई हैं ।व इन सभी लोगों को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का भी दर्जा दिया गया है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *