कारोबारराष्ट्रीयहिमाचल प्रदेश

हिमाचल के विकास में सक्रिय योगदान: मुख्यमंत्री से मिले एसजेवीएन के सीएमडी

Amar sandesh शिमला।एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) भूपेंद्र गुप्ता तथा निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा ने आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की।

बैठक के दौरान, श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री को राज्य में चल रहे एसजेवीएन के प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। इनमें 210 मेगावाट लुहरी-स्टेज-1, 66 मेगावाट धौलासिद्ध, 382 मेगावाट सुन्नी डैम समेत अन्य परियोजनाएँ शामिल हैं। इन परियोजनाओं के संबंध में लंबित विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने एसजेवीएन द्वारा हिमाचल प्रदेश के विकास में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार इन परियोजनाओं को शीघ्र गति देने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने आशा जताई कि एसजेवीएन की परियोजनाएँ प्रदेश की ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार और क्षेत्रीय विकास के नए अवसर भी पैदा करेंगी।

एसजेवीएन, एक नवरत्न कंपनी एवं विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो हिमाचल के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों और पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान में भी ऊर्जा परियोजनाओं का विकास कर रहा है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *