उत्तराखण्डराज्य

राज्य पर्यावरण लीडरशिप प्रथम अवार्ड से सम्मानित किया गया एसजेवीएन को

शिमला।सतलुज जल विद्युत निगम के कॉर्पोरेट मुख्यालय परिसर शक्ति सदन शिमला को कार्यालय परिसरों की श्रेणी में राज्य पर्यावरण लीडरशिप सम्मान 2019- 2020 में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा को शिमला में विश पार्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षाविद एवं संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश भारद्वाज,व मुख्य सचिव अनिल खाची, सचिव पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिक श्री रजनीश, सतलुज जल विद्युत निगम के निदेशक (कार्मिक) श्रीमती गीता कपूर एसजेवीएन एवं हिमाचल सरकार के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।पुरस्कार ग्रहण करने के बाद एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने पुरस्कार में प्राप्त 50,000 रूपये कि राशि मुख्यमंत्री राहत कोष मे योगदान स्वरूप भेट कर दी।

इस अवसर पर श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि एसजेवीएन के कार्यालय भवन को ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा के साथ डिजाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि 500 से अधिक कर्मचारियों के लिए अनुकूल 15200 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र के साथ भवन में कई अप्रितम विशेषताएं हैं। जिसमें ऊर्जा की जरूरत के लिए 100 किलो वाट सौर ऊर्जा प्रणाली तथा 40 किलो वाट जल ताप प्रणाली है। श्री शर्मा ने बताया कि भवन में 90,000 लीटर अपशिष्ट जल को शोधित करने की क्षमता वाला एक सीवरेज उपचार संयंत्र स्थापित किया गया है। कार्यालय परिसर में 250 किलोग्राम प्रतिदिन की क्षमता के साथ ठोस जैविक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कंपोस्टिंग मशीन तथा जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हावेस्टिग प्रणाली भी है। जो 50,000 लीटर वर्षा जल का भंडारण कर शक्ति है। इस मौके पर श्री शर्मा ने बताया कि सीवरेज उपचार सयंत्र से प्राप्त पानी का शौचालय प्रतक्षालन तथा बागवानी के लिए पुन उपयोग किया जाता है ।कार्यालय परिसर में इसके आसपास लगभग 4000 पौधे लगाए गए हैं, तथा 7780 वर्ग फुट के एक क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया गया है। कंपोस्टिंग मशीन से उत्पन्न जैविक अपशिष्ट का उपयोग पौधों के लिए खाद्य हेतु किया जा रहा है। इस अवसर पर नंदलाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ाओ देने का भी गौरव प्राप्त किया है।तथा हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में 6000 एलईडी सोलर स्ट्रीट लाइटें हाई मास्ट लाइटें की स्थापना के लिए एनर्जी एफिशिएंसी सविसिस लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए है। उन्होंने आगे बताया कि एसजेवीएन की पर्यावरणीय निष्पादन पढ़ाने के लिए एसजेवीएन की सभी प्रचालनाधीन परियोजनाओं में प्रबंधन प्रणाली आईएसओ 14001 को कार्यान्वित किया जा रहा है। भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार की एक संयुक्त उपक्रम एसजेवीएन के पास 7489.2 मेगावाट का पोर्टफोलियो है। जिसमें से 2015. 2 मेगावाट प्रचालनाधीन है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *