राजनीतिराज्यहरियाणा

राजनीति में धार और मीडिया में पकड़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सलाहकार बने भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली

चंडीगढ़। हरियाणा की राजनीति में एक नया मोड़ तब आया जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तेज़तर्रार और मुखर प्रवक्ता राजीव जेटली को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया। यह कदम मुख्यमंत्री कार्यालय की मीडिया रणनीति को नया आयाम देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

राजीव जेटली भाजपा के उन चेहरों में शामिल हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का पक्ष प्रभावशाली ढंग से रखा है। वे लंबे समय से टीवी चैनलों पर पार्टी के प्रवक्ता के रूप में सक्रिय हैं और राजनीतिक संवाद, मीडिया प्रबंधन व जनसंपर्क की बारीकियों के विशेषज्ञ माने जाते हैं।

 

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सलाहकार बने भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सलाहकार बने भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली

राजनीतिक अनुभव और प्रभावशाली पहचान

राजीव जेटली का नाम भाजपा के भरोसेमंद और धारदार प्रवक्ताओं में लिया जाता है। उनकी वाकपटुता, विषयों पर गहरी पकड़ और संयमित शैली उन्हें टीवी डिबेट्स और प्रेस ब्रीफिंग्स में खास बनाती है। इसके अलावा वे पत्रकारिता, संचार और राजनीतिक रणनीति के भी जानकार हैं, जिससे वे पार्टी और सरकार दोनों के लिए बहुपयोगी साबित हुए हैं।

हरियाणा में नई भूमिका

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के रूप में राजीव जेटली की ज़िम्मेदारी होगी कि वे सरकार की योजनाओं, नीतियों और कार्यों को मीडिया के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से जनता तक पहुँचाएं। साथ ही, वे मीडिया संस्थानों के साथ समन्वय बनाकर सरकार और जनता के बीच संवाद को और बेहतर बनाएंगे। उनकी नियुक्ति से सरकार की जनसंपर्क रणनीति को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
सीएम की पसंद और भाजपा की रणनीति
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद राजीव जेटली के नाम का सुझाव दिया था। सैनी, जो स्वयं एक जमीनी नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं, उन्हें ऐसे मीडिया सलाहकार की ज़रूरत थी जो तेज़, कुशल और अनुभवी हो। यह नियुक्ति आने वाले समय में हरियाणा की राजनीतिक रणनीति का भी हिस्सा मानी जा रही है।

अपनी नियुक्ति पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए राजीव जेटली ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी का आभार प्रकट करता हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे हरियाणा सरकार की मीडिया नीति को मजबूत करने का अवसर मिला है। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और कर्मठता से निभाऊंगा।”

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *