मोहन पार्क का शहीद भगत सिंह पार्क है अव्यवस्थाओं का शिकार-अशोक शर्मा
नई दिल्ली।लक्ष्मी नगर के अंतर्गत वैस्ट गुरु अंगद नगर के मोहन पार्क स्थित एमसीडी द्वारा संचालित शहीद भगत सिंह पार्क में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। कन्फडरेशन आफ एनसीआर आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चेप्टर के महासचिव अशोक शर्मा, चेयरमैन पवन मैनी तथा वैस्ट गुरु अंगद नगर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी वीके शर्मा का कहना है कि पार्क में पेड़ पौधों का रखरखाव स्थानीय एमसीडी का उद्यान विभाग ढंग से नहीं करता है। जिसकी वजह से पेड़ सूख रहे हैं। बैठने के लिए कुछ सीट भी कई जगह से टूट गईं हैं। पार्क में अभी तक ओपन एयर जिम भी नहीं लगवाई गई है । गंदगी के भी अम्बार लगे पड़े हैं। पार्क का समरसेबल पिछले कई महीनों से खराब होने की वजह से पेड़ पौधों को पानी नहीं मिल रहा है जिससे की पौधे सूख रहे हैं। पार्क की वर्तमान हालत को देखकर यह शहीद भगत सिंह पार्क कम एक गंदगी का डलावघर ज्यादा दिखाई देता है। स्थानीय निगम पार्षद तथा एमसीडी प्रशासन कृपया ध्यान दे।