समाज की सेवा व जरूरतमंदों की मदद करना मेरे जीवन का मूल मकसद—- सजय शर्मा दरमोड़ा
अमर संदेश दिल्ली।देवभूमि उत्तराखंड अपने आप में विश्व के मानचित्र पर अपनी पहचान अपनी छाप छोड़े हुए हैं। देवभूमि के लोग भी देश प्रदेश व विदेश में आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है, अपने अपने क्षेत्र में सब ने अपनी छाप छोड़ी हुई है देवभूमि उत्तराखंड की प्रकृति सौंदर्य चारों धाम मां गंगा की कलकल करती आवाज आम जनमानस को अपनी और मंत्रमुग्ध कर देती है।
मन करता है कि इन वादियों में जीवन बीत जाए लेकिन यहां के वासियों को रोजगार के लिए देश सेवा के लिए अपनी इन सुंदर वादियों को छोड़कर प्रदेश एवं विदेश में जाना पड़ता है। आप सबको आज ऐसे शख्सियत के जीवन के बारे में लिख रहा हूं हो सकता है कि मेरी लेखनी में कुछ कमी रह जाए और व शख्स जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है उनका परिचय आपसे कराने का प्रयास कर रहा हूं
देवभूमि उत्तराखंड के मूल निवासी और दिल्ली प्रवास में रह रहे उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता व वरिष्ठ समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा जो समाज के लोगों के लिए रात दिन लोगों के हितों की रक्षा के लिए समाज सेवा करते रहते हैं।
महानगरो में उत्तराखंड के कई समाजसेवी है पर वरिष्ठ समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा जो कि दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तराखंड प्रदेश में भी और अपने मूल गांव के लोगों की सेवा भी जमीनी स्तर पर करते दिखते हैं। पिछले कोरोना कॉल से आज तक समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा आमजन कि सेवा कर इस समय जरूरतमंद लोगों के दुखों को कम करने का प्रयास करते रहते हैं।
आज वरिष्ठ समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा का जन्मदिन भी है अमर संदेश समाचार पत्र परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए,उनको जन्मदिन की बधाई देता है और उम्मीद करता है कि संजय शर्मा दरमोड़ा जैसे लोग समाज के लोगों दुख सुख में सहयोगी बनते रहे। संजय शर्मा दरमोड़ा जो न्याय क्षेत्र से जुड़े हुए हैं वह दिल्ली एनसीआर व प्रदेश के लोगों की हर संभव मदद करते रहते हैं, पिछले कोरोना काल से लेकर आज इस समय जब विकट परिस्थितियां चल रही है वह लोगों की मदद के लिए डट कर खड़े हैं, समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को दवाइयां व खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे है ओर कुछ लोगो आर्थिक मदद भी करते रहते हैं। धन्य है वो माता जी जिन्होंने आप को जन्म दिया, धन्य है वह गांव जिस गांव में अपने जन्म लिया, धन्य हो प्रदेश जिस प्रदेश में आपका जन्म हुआ आप जैसे शख्सियत को सैल्यूट करने का मन करता है। संजय शर्मा दरमोड़ा जो समाज वह देवभूमि का नाम रोशन कर रहे हैं ऐसी शख्सियत हम सबके लिए प्रेरणादायक है।