उत्तराखण्डकारोबारदिल्लीराष्ट्रीय

भारतीय रेलवे के डिजिटल नेटवर्क की सुरक्षा अब और मजबूत एयरटेल बिज़नेस को मिला आईआरएसओसी का बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट

रेलवे बोर्ड के ईडीआईपी दिलीप कुमार बोले “साइबर सुरक्षा हमारी परिचालन निरंतरता की रीढ़”

Amar sandesh दिल्ली/देहरादून। भारत की रेल सेवाओं के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा को नई मजबूती मिलने जा रही है। एयरटेल बिज़नेस ने भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) से एक बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है, जिसके तहत वह भारतीय रेलवे के विस्तृत डिजिटल नेटवर्क को कॉम्प्रिहेंसिव और इंडस्ट्री-लीडिंग सिक्योरिटी सर्विसेज़ से सशक्त बनाएगा।

रेलवे, जो प्रतिदिन 13,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन करती है और 2 करोड़ यात्रियों को सेवाएं प्रदान करती है, देश के सबसे बड़े डिजिटल नेटवर्कों में से एक है। ऐसे में डेटा सुरक्षा, भुगतान जानकारी, ट्रेन ट्रैकिंग, माल ढुलाई और सिग्नलिंग सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की साइबर सुरक्षा अत्यंत आवश्यक हो जाती है।

एयरटेल बिज़नेस इस परियोजना के तहत एडवांस्ड मल्टी-लेयर प्रोटेक्शन तैयार करेगा, जिससे रेलवे के 26 लोकेशनों पर तैनात 1.6 लाख कर्मचारियों सहित समूचे डिजिटल ऑपरेशंस की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसमें AI-सक्षम सिक्योरिटी इकोसिस्टम और मेक इन इंडिया साइबर प्रोडक्ट्स शामिल होंगे, जो भारतीय कानूनों के तहत पूर्ण अनुपालन के साथ काम करेंगे।

एयरटेल बिज़नेस के सीईओ और डायरेक्टर, शरत् सिन्हा ने कहा कि “एयरटेल बिज़नेस में हम जानते हैं कि साइबर खतरों के इस युग में संचालन की निरंतरता और डेटा इंटीग्रिटी कितनी महत्वपूर्ण है। हमें गर्व है कि आईआरएसओसी ने भारत के सबसे बड़े डिजिटल नेटवर्क की सुरक्षा में हमें अपना भरोसेमंद पार्टनर चुना है।

वहीं, रेलवे बोर्ड के ईडीआईपी दिलीप कुमार ने कहा कि ऑपरेशन, रखरखाव और संसाधनों की खरीद के लिए डिजिटल तकनीक पर निर्भरता तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आईआरएसओसी की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है, जो रेलवे की साइबर सुरक्षा को केंद्रीकृत निगरानी, खतरे की पहचान और राष्ट्रीय साइबर एजेंसियों के साथ समन्वय के माध्यम से और मजबूत करेगा।”

यह साझेदारी भारतीय रेलवे के “सुरक्षित डिजिटल भारत मिशन” की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *