हेराल्ड एकडेमी जूनियर पब्लिक स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
कल्जीखाल ब्लॉक के घण्डियाल स्थित हेराल्ड एकडेमी जूनियर पब्लिक स्कूल घण्डियाल द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हे नन्हे बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों ने दिन भर समा बाधे रखा विद्यालय प्रागण आयोजित कार्याक्रम का शुभारंभ मुख्यथिति पूर्व संघ प्रचारक एवं समाजसेवी महेश गोयल गजियाबाद ने किया। उन्होंने कहा की देवभूमि वीरों की भूमि है। देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमेशा उतराखण्ड के वीरों का कन्दो पर रही छोटे छोटे बच्चों के सांस्कृतिक एवं देशभक्ति गीतों से वह गदगद हो गए कार्याक्रम विशिष्ट अतिथि पूर्व आईसीएस अधिकारी पुष्यपति सक्सेना, कुशल कुमार गौतम,अति विधिष्ट अतिथि सेवनिर्विति कैप्टन एवं ग्राम प्रधान थनुल एन एस नेगी, ने भी कहा की हेराल्ड इंग्लिश जूनियर पब्लिक स्कूल इस क्षेत्र अभिभावकों के बेहतर विकल्प के रूप में पिछले तीन दशकों खरा उत्तरा है।
नन्हे नन्हे बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना के साथ ही डोलना हिंदी नृत्य, गति लाना तांदी, तेरु लहंगा, बमणी मेरी बमणी, जय जय शिव शकंर, अब लगलु मंडाण, देशभक्ति गीत सन्देश आते है। आदि गीत गाकर सभी अभिभावकों मनमोह लिया इस अवसर पर विद्यालय के विकास लिए जिसमे गजियाबाद के ब्यवासाय कुशल कुमार गौतम ने 21000 पूर्व स्कवाड्रन लीडर यशपाल रावत ने 11000 शिक्षक उमेश रतूड़ी 5100 सो विद्यालय विकस एवं शैक्षिक उत्थान के लिए दिया। इस अवसर पर ब्यवास्थापक श्रीमती कुसम नेगी डीआईजी बीएसएफ राकेश नेगी, पूर्व ब्यवास्थापक अनिता गुसाई पूर्व प्रबधक सचिव एवं प्रमुख समाजसेवी सज्जन सिंह नेगी, ब्यापार संघ से सजंय रावत, युवा संगठन समिति घण्डियाल अध्यक्ष अजय मोहन नेगी,पूर्व सैनिक संगठन के सजंय रावत राकेश रावत, अभिभावक संघ की तरफ से डॉक्टर सुनील रावत, प्रधानाचार्य भाष्कर नैथानी, समस्त विद्यालय अभिभावक, प्रबधक समिति, शिक्षक मौजूद रहे कार्याक्रम संचालन ग्राम प्रधान एवं सहायक अध्यापक राकेश कुमार ने किया।