Amar sandesh शिमला।भारत सरकार की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण संबंधी संसदीय समिति ने 9 और 10 जून 2025 को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो दिवसीय अध्ययन दौरे का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ. फग्गन सिंह कुलस्ते तथा अन्य माननीय सांसदों व सदस्यों का एसजेवीएन लिमिटेड की ओर से गरिमामय स्वागत किया गया।
एसजेवीएन लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा ने समिति के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) श्री सी.एस. यादव भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी समिति के सदस्यों का अभिनंदन करते हुए उनके साथ संस्थान की गतिविधियों, सामाजिक उत्तरदायित्व और अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की।
एसजेवीएन लिमिटेड, जो कि सार्वजनिक क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित कंपनी है, ने अनुसूचित जातियों और जनजातियों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाई है। कंपनी ने इस अवसर पर समिति को अपने कार्यक्षेत्र में सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और कार्मिक नीति में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए अपनाए गए बेहतर प्रथाओं और नीतिगत पहलों से अवगत कराया।
समिति को बताया गया कि एसजेवीएन द्वारा कार्यान्वित परियोजनाओं में आरक्षण नीति का सख्ती से अनुपालन, कौशल विकास कार्यक्रमों का संचालन, और शैक्षिक सहायता जैसे कदमों के माध्यम से वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
सांसदों प्रतिनिधि मण्डल इस अध्ययन दौरे के दौरान समिति के सदस्यों और एसजेवीएन प्रबंधन के बीच खुला संवाद भी हुआ, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। समिति ने एसजेवीएन की पहलों की सराहना की और सुझाव दिए कि अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को भी इस दिशा में प्रेरित किया जाना चाहिए।
सांसदों के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य था यह मूल्यांकन करना कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के कल्याण हेतु सरकार की नीतियों और दिशानिर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन किस हद तक हो रहा है। यह भी देखा गया कि किस प्रकार से सामाजिक समावेशिता को संस्थागत ढांचे में सुनिश्चित किया जा रहा है।
यह दो दिवसीय दौरा न केवल नीतियों की जमीनी हकीकत को समझने का माध्यम बना, बल्कि इससे एसजेवीएन लिमिटेड जैसी सार्वजनिक कंपनियों के प्रयासों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान और प्रशंसा भी प्राप्त हुई। समिति के अध्यक्ष डॉ. फग्गन सिंह कुलस्ते ने एसजेवीएन के प्रबंधन को धन्यवाद दिया और भविष्य में और अधिक सक्रिय सामाजिक भागीदारी की अपेक्षा व्यक्त की।