कोविड से लङाई में संत समाज भी आगे आया, 50 लाख का चैक मुख्यमंत्री को सौंपा
देहरादून। आज जब देश और प्रदेश कोरोना की दूसरी लाइन से जूझ रहा है। सरकार प्रशासन इस महामारी को मात देने के लिए रात दिन एकजुट होकर काम कर रहे हैं।
इस विकट समय पर कुछ सामाजिक लोग भी आगे आकर सरकार की मदद कर रहे हैं कल ही हंस फाउंडेशन से श्री माता मंगला जी पर श्री भोले महाराज के नेतृत्व में प्रदेश को करोडो रुपए रुपए की लागत के स्वास्थ्य उपकरण भेंट किए गए जब-जब भी प्रदेश व देश पर कुछ इस तरह की विपदा आती है तो हमारा समाज साधु समाज हमेशा जन हित में आगे आकर लोगों की मदद करता है ।
साधु समाज समाज हित और जनहित के लिए ही काम करता रहता है, इस महामारी को मात देने के लिए साधु समाज ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में श्री महंत रविंद्र पुरी जी, परमाध्यक्ष श्री माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार एवं सचिव निरंजनी अखाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को कोविड से लङाई में सहयोग हेतु 50 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने श्री महंत रविंद्र पुरी जी का आभार जताते हुए कहा कि कोविड के ख़िलाफ इस जंग में संत समाज का यह योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी मिलकर कोविड से लङाई में अवश्य जीत हासिल करेंगे।
इस दौरान एडीएम श्री हरवीर सिंह मौजूद रहे।