आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने के सेल के प्रयासों की सराहना
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए सेल के प्रयासों की सराहना की है। सेल द्वारा जारी एक Tweet, जिसमें आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड और इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की गई है, का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “यह एक अच्छा कदम है। आरोग्य सेतु एप को लोकप्रिय बनाने और अधिक से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड सुनिश्चित करने में संगठन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने की दिशा में सेल के प्रयासों की सराहना करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा, “हमारे सार्वजनिक उपक्रम आवश्यक आपूर्ति को बनाए रखते हुए, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने, जागरूकता बढ़ाने जैसे और भी अनेक उपायों के जरिये कोविड -19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में योगदान करने में जुटे हुए हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने देश भर में स्थित अपने संयंत्रों और इकाइयों में बड़े पैमाने पर चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराने समेत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विभिन्न प्रयास और पहलों के जरिये जुटा हुआ है। कंपनी इस मुश्किल घड़ी में अपने स्टेकहोल्डर्स की भारी संख्या को इस बारे में जागरूक करने में जुटी हुई है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की इस संकट की घड़ी में उन्हें “क्या करना चाहिए और क्या नहीं”।