दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

सेल ने दिव्यांगजन अंतरराष्ट्रीय दिवस पर सहायक उपकरण भेट किये

नई दिल्ली, 03 दिसंबर, 2022:* देश की सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न स्टील निर्माता कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 3दिसंबर, 2022 को दिव्यांगजन अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर, अपने नई दिल्ली स्थित निगमित कार्यालय समेत देश भर में स्थित संयंत्रों / इकाइयों में अलग तरीके से सक्षम (दिव्यांगजनों) को सहायक उपकरण वितरित किए। कंपनी ने यह कार्य अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India – ALIMCO) के सहयोग से किया। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सेल अध्यक्ष, श्रीमती सोमा मंडल, कंपनी के अपने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूद रही।

सेल का यह प्रमुख कार्यक्रम “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत देश भर में चरणबद्ध तरीके से कई जगहों पर आयोजित किया जाएगा। दिव्यांगजनों में से दृष्टिहीनों को तिपहिया साइकिल, मोटर चालित तिपहिया साइकिल, स्मार्ट केन्स एवं स्मार्ट फोन्स और बाकी अन्य को श्रवण यंत्र जैसे सहायक उपकरणों के जरिये सशक्त बनाया जा रहा है।

मौजूदा समय में, सेल अपने संयंत्रों के आस-पास दिव्यांगजनों के लिए समर्पित विभिन्न केन्द्रित सुविधाओं जैसे राउरकेला में ‘दृष्टिहीन, बहरे और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल’ ‘होम एंड होप’, बोकारो में ‘आशालता केंद्र’, दुर्गापुर में ‘हैंडिकैप्ड ओरिएंटेड एजुकेशन प्रोग्राम’ तथा ‘दुर्गापुर हैंडीकैप्ड हैप्पी होम’ और बर्नपुर में ‘चेशायर होम’ को ज़रूरी सहायता प्रदान करता है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *