शिक्षकों का सम्मान समूचे राष्ट्र का सम्मान—–रामदास आठवले
दिल्ली।अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ एवं नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय डॉ. एस राधाकृष्णन की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली के 11, सफदरजंग रोड पर 38वें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान
समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
संघ के राष्ट्रीय महासचिव शिक्षाविद् दयानंद वत्स और अध्यक्ष श्री प्रेम सिंघानिया के अनुसार मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, भारत सरकार
माननीय श्री रामदास आठवले ने 20 शिक्षाविदों को शिक्षा,ज्ञान और मनोरंजन के क्षेत्र में उनकी सराहनीय सेवाओं और उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2022 के डॉ. एस. राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
इसके साथ ही पश्चिमी दिल्ली के ग्रेट मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर-5, द्वारका की प्रशिक्षणार्थी 15 शिक्षिकाओं को नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन ड्वलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट की और से ‘नेशनल वूमेन एंपावरमेंट अवार्ड-2022 से सम्मानित किया।
सम्मान स्वरूप शाल और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। आरपीआई आठवले दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मिर्जा मेहताब बेग समारोह में विशिष्ट अतिथि थे। सम्मानित होने वाले गणमान्य लोगों में बाल भारती पब्लिक स्कूल गंगाराम मार्ग दिल्ली की सहायक शिक्षिका श्रीमती रेनू गौड, रामजस स्कूल, पूसा रोड की प्रिंसिपल सुरभि दुआ, नॉलेज ट्री वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम के प्रिंसिपल श्री प्रभाष घई, बोस्को पब्लिक स्कूल सुंदर विहार, पश्चिम विहार की टीजीटी हिंदी, नीलम गुप्ता, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, इटावा, उत्तर प्रदेश की पीजीटी हिस्ट्री कविता, निगम प्रतिभा विद्यालय सुभाष पार्क प्रथम, शाहदरा नार्थ की प्राईमरी शिक्षिका मंजू, एस.एल.एस डीएवी पब्लिक स्कूल मौसम विहार की टीजीटी हिंदी ऋतु कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल अशोक विहार फेज-4 की पीजीटी अंग्रेजी नीता धाम, पायनियर कांवेंट सी. सै, स्कूल, लोक नायक पुरम की उप-प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश कौर, पायनियर कमल कांवेंट स्कूल, विकास नगर की कार्यवाहक प्रिंसिपल श्रीमती पुष्पा वाधवा,
ग्रेट मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, मारवाड़ी सी. सै. स्कूल, नई सडक की उप-प्रधानाचार्या सुषमा बालयान, ग्रेट मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान द्वारका सेक्टर-5 की लेक्चरर, एजुकेशन सुरभि चावला, दिल्ली नगर निगम की पीयूएचसी, नरेला के सीएमओ, इंचार्ज डॉ. एन.के.इंद्रा,
शिक्षा, ज्ञान और मनोरंजन के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण संस्थान, सीसीआरटी के निदेशक ऋषि वशिष्ठ, आकाशवाणी के केंद्रीय नाट्य एकांश के निर्माता, निर्देशक, कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद कुमार, सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक पंडित मोहिंदर सरीन, दूरदर्शन के वरिष्ठ सलाहकार संपादक और एंकर श्री अशोक श्रीवास्तव, दूरदर्शन के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव एवं हैल्थ शो के प्रोडयूसर श्री विनोद कुमार मल्होत्रा, रेडियो और टीवी की स्क्रिप्ट राईटर सलमा सुलतान प्रमुख हैं।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रामदास आठवले ने समारोह के आयोजक राष्ट्रीय महासचिव शिक्षाविद् दयानंद वत्स को इस बात के लिए बधाई दी कि वे पिछले 38 सालों से पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती की पूर्व संध्या पर शिक्षकों और विद्वत जनों को डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित करते आ रहे हैं। श्री आठवले ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान समूचे राष्ट्र का सम्मान है। आज हम जो भी हैं अपने गुरुओं की वजह से हैं। गुरु सारा जीवन एक शिक्षक ही रहता है जबकि उनके पढाए हुए शिष्य वैज्ञानिक, चिकित्सक, इंजीनियरिंग, पत्रकार, शिक्षक, आईएएस, आईपीएस, नेता, अभिनेता बन जाते हैं। इसलिए हमें अपने शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए।
श्री आठवले ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू करके विश्वस्तरीय शिक्षा की ऐतिहासिक व्यवस्था की है। जिससे जीवन के सभी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
ग्रेट मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की जिन 15 प्रशिक्षणार्थी शिक्षिकाओं को नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2022 के नेशनल वूमेन एम्पावरमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है उनमें सुश्री चांदनी फातमा, आरोही सान्याल, इशिता अग्रवाल, जीविका, कंचन, खुशी, मनीषा कुमारी, प्रियंका, रिशिका सरन, रिया सिंह, सृष्टि वत्स, सुलेखा, वंशिका राघव, विधि सिंह, योगिता प्रमुख हैं।