रेखा गुप्ता ने रखी हरि नगर इलेक्ट्रिक बस डिपो की आधारशिला
419 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बहु-स्तरीय डिपो, एनबीसीसी करेगी निष्पादन
Amar sandesh नई दिल्ली।दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरि नगर स्थित बहु-स्तरीय इलेक्ट्रिक बस डिपो का शिलान्यास किया। यह अत्याधुनिक डिपो एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड द्वारा 419 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित किया जाएगा।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, गृह, शहरी विकास एवं शिक्षा मंत्री डॉ. आशीष सूद, सचिव एवं आयुक्त (परिवहन) श्रीमती निहारिका राय (आईएएस), डीटीसी के प्रबंध निदेशक प्रिंस धवन (आईएएस), विशेष आयुक्त (जी.एन.सी.टी.डी.) एवं मुख्य महाप्रबंधक, डीटीसी विश्वेंद्र (आईएएस), एनबीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के.पी. महादेवास्वामी, निदेशक (परियोजनाएं) सलीम अहमद सहित दिल्ली परिवहन निगम एवं एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह परियोजना लगभग 6.22 एकड़ भूखंड और 7.4 लाख वर्ग फीट निर्मित क्षेत्रफल में विस्तारित होगी तथा इसमें लगभग 400 इलेक्ट्रिक बसों के लिए आधुनिक चार्जिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह डिपो दिल्ली की ईवी क्रांति को नई गति प्रदान करेगा और भावी पीढ़ी के लिए परिवहन अवसंरचना का एक मॉडल बनेगा।
डिपो के डिज़ाइन में एकीकृत खुदरा और वाणिज्यिक स्थलों को शामिल किया गया है, जिससे इसे वित्तीय रूप से स्व-संधारणीय बनाया जा सके। इसमें डीटीसी के आधुनिक कार्यालय, शयनगृह तथा जीवंत वाणिज्यिक केंद्र भी शामिल होंगे। पर्यावरण अनुकूलता पर बल देते हुए परियोजना में सौर ऊर्जा उत्पादन, वर्षा जल संचयन और अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली को भी सम्मिलित किया गया है।
यह पहल राजधानी की सार्वजनिक परिवहन अवसंरचना हेतु नए मानक स्थापित करेगी और दिल्ली को हरित गतिशीलता में राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदान करेगी। एनबीसीसी ने डीटीसी के साथ इस ऐतिहासिक परियोजना में साझेदारी को अपना सौभाग्य बताया।