उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

यूक्रेन से स्वदेश लौटे उत्तराखंड के बच्चों से मुलाकात की पुष्कर सिंह धामी ने

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध मैं यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए मोदी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, देश के छ केंद्रीय मंत्री अलग-अलग देशों में मोर्चा संभाले हुए भारतीय नागरिकों को सकुशल भारत लाने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं, आज उत्तराखण्ड सदन में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने यूक्रेन से लौटे हुए उत्तराखण्ड के बच्चों से भेंट कर, उनकी कुशलक्षेम पूछी।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से यूक्रेन में और फंसे उत्तराखण्ड विद्यार्थियों के सम्बन्ध में जानकारी ली।
ज्ञातव्य है कि दिल्ली एवं मुम्बई में राज्य की ओर से यूक्रेन से आने वाले उत्तराखण्ड वासियों के लिए समन्वय केन्द्र बनाया गया है। सभी आगन्तुकों के लिए ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की गई है, दिल्ली से अपने गन्तव्य तक लाने की व्यवस्था राज्य की ओर से की गई है।
इस अवसर पर स्थानिक आयुक्त पर स्थानिक आयुक्त डॉ0 बी0वी0आर0सी0 पुरूषोत्तम, अपर स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा, उत्तराखण्ड सदन के मुख्य व्यवस्थाधिकारी श्री रंजन मिश्रा उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *