दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री श्री मोदी  का सदैव उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह रहा है : अनिल बलूनी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का आभार जताते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री  की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें उत्तराखण्ड राज्य को राष्ट्रीय आपदा राहत बल ( NDRF ) की एक बटालियन स्थायी रूप से आवंटित की गयी है।

सांसद बलूनी ने विगत दिनों राज्यसभा में उत्तराखंड की आपदा का विषय उठाया था  जिसे अमय  संदेश समाचार पत्र  ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।और केंद्र सरकार से मांग की थी कि बचाव कार्यों में त्वरित सहयोग हेतु उत्तराखंड में NDRF की स्थायी बटालियन की स्थापना की जाय। श्री बलूनी ने कहा कि राज्य में बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़, जलभराव, अतिवर्षा, वनाग्नि जैसी घटनायें घटित होती रहती हैं। ऐसे में राज्य सरकार के सीमित संसाधन पूरी क्षमताओं के बाद भी अपेक्षित राहत नहीं दे पाते। इन परिस्थितियों में NDRF की बटालियन का आवंटन काफी मददगार होगा। युवा सासद अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी  का सदैव उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह रहा है। केदारनाथ पुनर्निर्माण की उनके द्वारा  निरन्तर निगरानी की जा रही है, वे राज्य की विषम भौगोलिक व कठिन परिस्थितियों से अवगत हैं। ऐसे में उन्होंने राज्य को स्थायी रूप से NDRF की बटालियन आवंटित कर राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है।

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *