दिल्लीराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- प्रदेश बना भारत का ग्रोथ इंजन

 

Amar sandesh ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की शुरुआत गुरुवार को भव्य अंदाज़ में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस महाआयोजन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने हाल ही में लागू किए गए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म को देश की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इस बदलाव से न केवल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है, बल्कि व्यापार और उद्योग को भी नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने कहा कि “जीएसटी सुधार आम परिवारों की जेब में हर महीने बचत का जरिया बन रहे हैं और यही बचत भारत की विकास गाथा को और मजबूत करेगी।” साथ ही उन्होंने निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि यूपी में इन्वेस्ट करें, क्योंकि यह प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के नेतृत्व में विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। यह अब निवेश और प्रगति का नया केंद्र बन गया है।

प्रधानमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और उनकी वैश्विक पहचान बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज देशवासी गर्व से कहते हैं—‘यह स्वदेशी है’। हमें इस भावना को और मजबूत करना होगा। जो भारत में बन सकता है, उसे भारत में ही बनाना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भरता अब एक विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत है, क्योंकि दूसरों पर निर्भरता विकास को सीमित करती है। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि वे अपने बिजनेस मॉडल को इस तरह डिजाइन करें, जो आत्मनिर्भर भारत को बल दे। गुणवत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी मैन्युफैक्चर करें, वह उत्तम से उत्तम हो। यूजर फ्रेंडली और टिकाऊ उत्पाद ही स्वदेशी की साख बनाएंगे। और प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉल का अवलोकन भी किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और फिरोजाबाद के कारीगरों द्वारा निर्मित मां दुर्गा की कांच की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, मंत्री नंद गोपाल नंदी, राकेश सचान सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। रूस इस बार के ट्रेड शो का कंट्री पार्टनर है।

एक्सपो मार्ट के 10 हॉल में आयोजित इस प्रदर्शनी में 2,225 एग्जीबिटर्स और लगभग 2,500 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। शो में 80 देशों से आए 550 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार भाग ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को ‘वन नेशन, वन टैक्स’ और ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म’ जैसे ऐतिहासिक कदमों का लाभ दिया है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिली है और परंपरागत उद्योगों को नया जीवनदान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित यह आयोजन प्रधानमंत्री की ‘अंत्योदय से राष्ट्रोदय’ की प्रेरणा को साकार कर रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ से आगे बढ़कर ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने वाला यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक पहचान दिला रहा है। प्रदेश अपने 77 जीआई टैग उत्पादों और ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना के माध्यम से देश का पहला राज्य है जिसने स्थानीय उद्यमों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि फरवरी 2023 में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों में से 12 लाख करोड़ अब तक धरातल पर उतर चुके हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *