Uncategorizedगुजरातराष्ट्रीय

भारतीय रेल में “सशक्त इंजन, समृद्ध भारत” का शुभारंभ: प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में 9000 हॉर्सपावर लोको निर्माण केंद्र का किया उद्घाटन

Amar sandesh नई दिल्ली, 26 मई । प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के दाहोद स्थित अत्याधुनिक रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप में 9000 हॉर्सपावर क्षमता वाले लोको निर्माण केंद्र का लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम भारतीय रेल के माल परिवहन क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन का प्रतीक है। यह केंद्र ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ की भावना को सशक्त करते हुए भारतीय रेल को आत्मनिर्भरता, आधुनिकता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।

दाहोद वर्कशॉप में निर्मित ये लोकोमोटिव भारतीय रेल की अब तक की सबसे शक्तिशाली एकल-इकाई इलेक्ट्रिक इंजन होंगे। ये इंजन 4,500 से 5,000 टन तक के भारी माल को तीव्र ढलानों पर भी सहजता से खींचने में सक्षम हैं, जिससे लॉजिस्टिक्स की क्षमता और संचालन की दक्षता में भारी वृद्धि होगी। इन इंजनों में नवीनतम IGBT तकनीक, ऊर्जा पुनर्योज्य ब्रेकिंग प्रणाली, ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली, वातानुकूलित केबिन, कम शोर और उच्च निगरानी वाले कैमरे जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “दाहोद का यह नया लोको निर्माण केंद्र भारत की उत्पादन शक्ति, नवाचार और आत्मनिर्भरता की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह परियोजना न केवल रेलवे क्षेत्र में बदलाव लाएगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के नए द्वार खोलेगी।”

यह निर्माण केंद्र ब्रॉड गेज के साथ-साथ स्टैंडर्ड गेज इंजन बनाने में भी सक्षम है, जो इसे वैश्विक रेल बाजार में प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाता है। परियोजना में प्रयुक्त 89% पुर्जे भारत में निर्मित हैं, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके अलावा, निर्माण कार्य पूरी तरह हरित ऊर्जा से संचालित है, और इसे ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग टैग भी प्राप्त हुआ है।

विशेष ध्यान कौशल विकास पर दिया गया है। इंजनों के संचालन और मरम्मत के लिए एक वर्चुअल डिजिटल प्रशिक्षण मॉडल भी विकसित किया गया है। इस परियोजना में कार्यरत 85% कर्मचारी स्थानीय हैं, जिससे क्षेत्रीय विकास और सामाजिक समावेश को प्रोत्साहन मिला है।

यह लोको निर्माण केंद्र न केवल भारतीय रेल के भविष्य को गति देगा, बल्कि यह भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एक मजबूत साझेदार बनाने की दिशा में भी एक निर्णायक कदम सिद्ध होग

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *