दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

ग्राम सभा गहड़ की प्रधान ने की सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षिका संगीता कोठियाल फरासी के कार्यों की प्रशंसा

द्वारिका प्रसाद चमोली पौडी।कोरोना काल में जहाँ एक और लोग परेशान थे वहीं बच्चों की शिक्षा पर भी इसका असर दिख रहा था खासकर कि देश के गांवों में नेटवर्क न होने की वजह से बच्चों को ऑनलाइन पढाई करने में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही थी

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में तो बहुत ही ख़राब थे नेटवर्क न होने से बच्चे घर से निकल नेटवर्क के लिए खतरा मोल ले ऊँची पहाड़ियों पर पढ़ने जा रहे थे ऐसे में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहल की जिनमे से पौड़ी में शिक्षिका व सामाजिक कार्यकर्ता संगीता कोठियाल फरासी ने खुद के प्रयासों से कई गांवों में बच्चों की शिक्षा के इंतेज़ाम किए

इसके लिए उन्होंने बेरोजगार बच्चों कुमारी हिमानी चौहान, पंकज गायत्री व् कुमारी सृष्टि भंडारी को कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाने के लिए अस्थाई रोजगार भी दिया।

उनके इस अनुकरणीय व सराहनीय कार्य के लिए ग्राम गहड की ग्राम सभा ने न केवल सराहना की अपितु उनका कोटि कोटि आभार भी व्यक्त किया।

ग्राम पंचायत गहड़ विकासखंड खिर्सू जनपद पौड़ी की ग्राम प्रधान रुक्मणि देवी जी ने तो वकायदा पत्र लिख कर संगीता जी के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *