बलूनी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा हवन जारी
राज्यसभा सांसद व भाजपा के मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी पिछले दिनों से कोरोना से ग्रस्त हो गए हैं उन्होंने अपनी जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया में डाली तो उनके शुभचिंतकों एवं मित्र जनों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की साथ अपने अपने इष्ट देवी देवताओं से उनको शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करनी शुरू कर दी ।
उसी के मध्य नजर रिखणीखाल ब्लॉक व ग्राम कुमाल्डी के मूलनिवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश घिल्डियाल ने ढोडीयाल देवता के आगे पूजा अर्चना की और उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान हो इसके लिए इष्ट देवी देवताओं एवं ढोडीयाल देवता से विनती की।
वही डांडा नागराजा मंदिर के प्रमुख पुजारी किशोर देशवाल ने भी श्री बलूनी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए बाबा के चरणों में विनती की उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के सभी लोगों ने श्री बलूनी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना बाबा डांडा नागराजा से की है। उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए उनके मित्रों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों द्वारा उनके स्वस्थ होने की कामना के पूजन-हवन कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। आज बागेश्वर के प्रसिद्ध चंडिका मंदिर में हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व राज्यमंत्री भूपेश उपाध्याय सहित अनेक युवाओं ने यह अनुष्ठान आयोजित किया। जगदीश उपाध्याय की अगुवाई में पूर्व छात्र अध्यक्ष कौशल उपाध्याय, देवभूमी व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जखवाल, देवेंद्र गोस्वामी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत नगरकोटी, दीपक जोशी, हेमंत खेतवाल, नरेंद्र रौतेला, निर्मल पंत, सुनील डसीला, हेम काण्डपाल, कौशल जोशी, सुंदर दानू, ललित गोस्वामी, गजेंद्र टाकुली, देशदीपक मालड़ा, आनंद भंडारी, निर्मल पंत जी, प्रशांत मालड़ा जी, बबलू मेहरा, आर्यन टाकुली, आलोक जोशी, लक्ष्मण सहित अनेक नौजवानों ने विधि विधान से संपन्न हुए इस अनुष्ठान में प्रतिभाग किया।
अस्वस्थता के कारण भूपेश उपाध्याय इस आयोजन में उपस्थित नहीं हो सके। अपने संदेश में भूपेश उपाध्याय ने कहा कि सांसद बलूनी ने जनप्रतिनिधि की क्षमताओं की नई मिसाल पेश की है। उनके नेतृत्व में भारत सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ उत्तराखंड को मिला है। हम उनकी कुशलता वह स्वास्थ्य की कामना करते हैं। हमारी कामना है कि वे उत्तराखंड राज्य की प्रगति में निरंतर योगदान देते रहें। श्री उपाध्याय ने प्रतिभाग करने वाले सभी नौजवान साथियों का भी आभार प्रकट किया।