उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पूर्व भविष्यनिधि आयुक्त वीएन शर्मा स्वर्ण ज्योति सम्मान से सम्मानित

दिल्ली।वरिष्ठ समाजसेवी तथा पूर्व भविष्यनिधि आयुक्त विजय नंद शर्मा (परिन्डियाल) निवासी किनाथ तल्ला, पट्टी गुजड़ू, पौड़ी गढ़वाल को देश के वरिष्ठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के ज्योतिष पीठ (ज्योतिर्मठ) में अभिषषिक्त हुए 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देहरादून के नगर निगम प्रेक्षागृह में स्वर्ण ज्योति सम्मान से सम्मानित किया गया।

पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार अग्रणीय योगदान देने वाले वीएन शर्मा उत्तराखंड के अलावा देश की विभिन्न सामाजिक समस्याओं को लेकर मुखर रहे हैं। वीएन शर्मा ने अपने अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत1991 में गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मुंबई द्वार उत्तरकाशी के भूकंप पीड़ितों को मदद बांटकर की।

वर्ष1994 से उत्तराखंड राज्य निर्माण को लेकर चले आंदोलन में बराबर सक्रिय भागीदारी निभाई। वर्ष 2011में हरिद्वार बाढ़ तथा वर्ष 2012 में ऊखीमठ आपदा के दौरान एक-एक ट्रक राहत सामग्री भिजवाई। वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा के दौरान 14 ट्रक राहत सामग्री तथा मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 1.07 करोड़ की धनराशि जुटाई। वर्ष 2014 में नंदा राजजात यात्रा में भंडारे हेतु एक ट्रक खाद्य सामग्री भिजवाई।

इसके अतिरिक्त 5 मंदिरों में मूर्ति स्थापना, वर्ष 2020-21के कोविड काल के दौरान 1.55 करोड़ लोगों को खाने के पैकेट्स,50000 N95 मास्क, 5000 राशन किट, 4000 कंबल,20000 पैकेज्ड पीने के पानी की बोतलें, इन्फ्रा रेड थर्मामीटर, ऑक्सीमेटर, स्टेशनरी तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। इसके अलावा ग्रामीणों को खेलकूद का सामान, स्वेटर, जैकेट इत्यादि भी वितरित किए।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *