दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पीएनबी ने दिल्ली में नैशनल पुलिस मेमोरियल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर वॉकथॉन का आयोजन किया

05 नवंबर,2022 नई दिल्ली: शनिवार को देश के सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नैशनल बैंक के अंचल कार्यालय दिल्ली द्वारा स्थानीय नैशनल पुलिस मेमोरियल, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत शपथ ग्रहण एवं “WALKATHON” का आयोजन श्री अतुल कुमार गोयल, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बैंक पंजाब नैशनल बैंक, के अध्यक्षता में आयोजित की गयी । | इस अवसर पर श्री अनुराग जी, संयुक्त निदेशक सीबीआई और श्री विजय दुबे,कार्यपालक निदेशक एवं श्री वी के त्यागी मुख्य सतर्कता अधिकारी भी उपस्थित थे| समस्त गणमान्य अतिथियों काअंचल प्रबंधक, दिल्ली ,श्री समीर बाजपेयी, मुख्य महाप्रबंधक द्वारा स्वागत किया गया|
इस आयोजन का शुभारम्भ शहीद पुलिस कर्मियों के स्मारक पर श्रधांजलि के उपरांत राष्ट्रगान के साथ हुआ | श्री दुबे ने अपने संबोधन में कहा की इस पवित्र भूमि पर शपथ लेना काफी सार्थक हो गया है| उन्होंनेभारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भ्रष्टचारमुक्त भारत की बात कही तो वही श्री गोयल ने अपने समस्त स्टाफ को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन मे ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए, यह जागरूकता सप्ताह हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। इसी संदर्भ में, वर्ष 2022 में, सतर्कता जागरूकता सप्ताह हमारे बैंक द्वारा 31 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2022 तक भारत सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत Corruption free India for a developed Nation” विषय के साथ मनाया जा रहा है उन्होनो कहा की हमारा मानना है कि राष्ट्र की प्रगति में भ्रष्टाचार एक मुख्य बाधा है और समाज के सभी वर्गों को हमारे राष्ट्रीय जीवन में ईमानदारी बनाए रखने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है | इस संदर्भ में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा हाल में तकनीक आधारित ऋण प्राप्त करने की सुविधाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा की जागरूकता का प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, अधिक संख्या में एसएमएस / ई-मेल, व्हाट्सएप, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया आदि का व्यापक उपयोग किया जाए।
मुख्य अतिथि श्री अनुराग जी ने पंजाब नैशनल बैंक की इस पहल का प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सभी को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह कर साझा प्रयास करना होगा। तभी एक भ्रष्टाचारमुक्त , सशक्त व विकसित भारत निर्मित हो पाएगा। उन्होंने बैंककर्मियों को अपने बैंक के दिशा निर्देशों से अद्यतन होने की आवस्यकता को रेखांकित किया और इस बात पर बल दिया की अपने लिए गए निर्णयों में पूर्ण पारदर्शिता स्थापित करे |
कार्यक्रम के अंत में वी के त्यागी, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने वहाँ उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने दैनिक कार्यकलापो में पूर्ण रूपेण सतर्कता अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया |

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *